Opposition leader in Rajasthan will be announced week, these 3 Congress leaders in race | राजस्थान में विपक्ष के नेता की इसी हफ्ते होगी घोषणा ! दौड़ में ये 5 कांग्रेस नेता

जयपुरPublished: Dec 18, 2023 04:39:29 pm
Leader Of Opposition In Rajasthan: कांग्रेस आलाकमान के स्तर पर विपक्ष के नेता के नाम पर चर्चा की गई है। लेकिन अभी तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुए हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है, इसलिए राजस्थान में भी जल्द ही नियुक्ति की संभावना है।
Leader Of Opposition In Rajasthan: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेता की घोषणा के बाद, कांग्रेस इस सप्ताह राजस्थान में एलओपी की घोषणा करेगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के पांच वरिष्ठ नेता इस पद की दौड़ में हैं। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पांच में से तीन राज्यों में हार का सामना करने के बाद, पार्टी संगठन में कुछ चरणबद्ध बदलाव होंगे। पार्टी नेताओं ने कहा कि पहले चरण में नेता प्रतिपक्ष के पद पर नियुक्ति की जाएगी और इस सप्ताह नाम की घोषणा होने की संभावना है।