Youth-Girls Introduction Conference Life parter | Life Partner की तलाश में विदेशी आए जयपुर, सम्मेलन में दिया परिचय तो मिल गए जीवनसाथी
जयपुरPublished: Apr 09, 2023 07:11:58 pm
Introduction Conference Jaipur : राजधानी जयपुर में परिचय सम्मेलन हुआ, जिसमें कनाड़ा, जर्मनी, अमरीका, ब्रिटेन सहित कई देशों से युवा आए। 7 घंटे में 2 हजार से अधिक युवक—युवतियों ने परिचय दिया। मौके पर ही विवाह के लिए 138 जोड़े तय हा गए।
Life Partner की तलाश में विदेशी आए जयपुर, सम्मेलन में दिया परिचय तो मिल गए जीवनसाथी
जयपुर। राजधानी जयपुर में परिचय सम्मेलन हुआ, जिसमें कनाड़ा, जर्मनी, अमरीका, ब्रिटेन सहित कई देशों से युवा आए। 7 घंटे में 2 हजार से अधिक युवक—युवतियों ने परिचय दिया। मौके पर ही विवाह के लिए 138 जोड़े तय हा गए।विद्याधर नगर के परशुराम भवन में गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय 16वें युवक—युवती परिचय सम्मेलन में 2 हजार से अधिक युवक—युवतियों ने जीवनसाथी चुनने के लिए अपना परिचय दिया।