Pahalgam Attack: शोएब अख्तर समेत 4 क्रिकेटरों के यूट्यूब चैनल बैन, भारत में नहीं दिखेंगे, एक क्रिकेटर को मिली छूट

Last Updated:April 28, 2025, 15:15 IST
Pahalgam Terror Attack: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद शोएब अख्तर समेत पाकिस्तान के 4 क्रिकेटरों के यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है.
इंजमाम उल हक के साथ शोएब अख्तर. (AFP)
हाइलाइट्स
भारत ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया.शोएब अख्तर समेत 4 क्रिकेटरों के चैनल भी हुए बैन.हिंदू क्रिकेटर दानिश का चैनल अब भी देखा जा सकेगा.
नई दिल्ली. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी के कई यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है. इनमें शोएब अख्तर समेत 4 क्रिकेटरों के चैनल भी शामिल हैं. इन चैनलों पर भारत के खिलाफ भड़काऊ और संवेदनशील सांप्रदायिक सामग्री फैलाने के आरोप हैं.
शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल (ShoaibAkhtar100mph) भारत में खूब देखा जाता था. इसके दर्शक करोड़ों में थे, जिससे इस पाक क्रिकेटर को तगड़ी कमाई भी होती थी. अब यह चैनल भारत में ओपन नहीं हो रहा है. इस चैनल पर क्लिक करने पर एक मैसेज दिख रहा है. मैसेज है कि ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते सरकार के आदेश के तहत यह चैनल उपलब्ध नहीं है.’
भारत में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के जिन यूट्यूब चैनलों को बैन किया गया है, उनमें बासित अली शो (@BasitAliShow), ‘कॉट बिहाइंड’ (Caught Behind) और ‘तनवीर सेज’ (@Tanveer Says) भी शामिल हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बासित अली का @BasitAliShow चैनल चलाते हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ और वरिष्ठ पत्रकार नौमान नियाज मिलकर यूट्यूब चैनल ‘कॉट बिहाइंड’ चलाते हैं. ‘तनवीर सेज’ पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद का यूट्यूब चैनल है. इसके अलावा पाकिस्तानी टीम की हार की खिल्ली उड़ाने वाले यूट्यूबर्स ‘वासे और इफ्फी’ का यूट्यूब चैनल ‘वासे हबीब’ (@WasayHabib) को भी बंद कर दिया गया है.
खेलों से जुड़े बीबीएन स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स सेंट्रल बाय डीआरएम, समा स्पोर्ट्स और रफ्तार स्पोर्ट्स के चैनल भी अब भारत में नहीं देखे जा सकेंगे. हालांकि, पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया का चैनल अब भी भारत में देखा जा सकता है. दानिश पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर हैं. वे अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेटरों की आलोचना करते हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की थी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 28, 2025, 15:15 IST
homecricket
शोएब अख्तर समेत 4 क्रिकेटरों के यूट्यूब चैनल बैन, एक क्रिकेटर को मिली छूट