France stops a plane going to Nicaragua smuggling 303 Indians | 303 भारतीयों की तस्करी कर निकारागुआ जा रहा था एक विमान, फ्रांस ने रोका

फ्रांस ने एक विमान को रोका है जिसमें 300 से ज्यादा भारतीयों को तस्करी कर दूसरे देश ले जाया जा रहा था। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ भारतीय अवैध प्रवासी थे।
भारतीयों की मानव तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है. फ्रांस ने शुक्रवार को दुबई से निकारागुआ जा रहे एक विमान को रोका है, जिसमे 303 भारतीय सवार थे. समाचार एजेंसी ‘एएफपी’ के अनुसार इस एयरक्राफ्ट में 300 भारतीय तस्करी कर निकारागुआ ले जाया जा रहा था।
फ्यूल के लिए रुका था विमान
रिपोर्ट की में तो यह विमान ईधन के लिए फ्रांस के एक छोटे हवाईअड्डे वाट्री पर रुका था। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को इसी दौरान भनक लगीकि इसमें बैठे भारतीय नागरिक मानव तस्करी का शिकार बनने जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने इस विमान को वहीं रोक लिया। फिलहाल, इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।