यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने पॉडकास्ट में विवाद और मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की.

Last Updated:April 01, 2025, 21:03 IST
Ranveer Allahbadia: ‘समय रैना के शो में विवादित टिप्पणी कर आलोचनाओं में घिरे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने 31 मार्च को अपने यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट अपलोड किया है. इस कंट्रोवर्सी के बाद ये उनका पहला प…और पढ़ें
रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका
हाइलाइट्स
रणवीर इलाहाबादिया ने नए पॉडकास्ट से वापसी की.’इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद पर चर्चा की.विवाद से मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा.
नई दिल्ली. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया अपने नए पॉडकास्ट के साथ यूट्यूब पर वापस लौट आए हैं. इस वीडियो में उन्होंने बुद्धिस्ट मोंक के साथ अपने नए अवतार को लेकर बातें शेयर की है. साथ बीते कुछ समय से चल रहे विवाद पर भी चर्चा की.
यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने पॉडकास्ट में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद का भी जिक्र किया है. रणवीर ने अपने गेस्ट बौद्ध भिक्षु पालगा रिनपोछे को बताया कि इस विवाद की वजह से उन्हें मेंटली बहुत कुछ झेलना पड़ा. इसके बाद उनकी मेंटल हेल्थ बहुत हद तक खराब हुई थी. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि दुनिया का जो रूप उन्होंने देखा हैं, वो पहले कभी उन्होंने नहीं देखा था.
जिनकी खूबसूरती देख गिर जाते थे लाइट्समैन, वो हसीना थी इस एक्टर की दीवानी, फ्लॉप होते ही बन बैठा था सन्यासी
परिवार की हालत देख दुखी हो गया थारणवीर ने शो के दौरान बताया, ‘जितने दिन ये विवाद चला उस दौरान मेरी मेंटल हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ा. मैं उस वक्त यही समझने की कोशिश कर रहा था कि अपनी जिंदगी में मैंने उस कमेंट से पहले और क्या-क्या गलतियां की हैं. मैं मेडिटेशन कर रहा था. दिल और दिमाग को शांत रखने की कोशिश में भी मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी. परिवार की जो हालत हो रही थी, उस देख मैं बहुत परेशान था. लेकिन उस समय मुझे खुद को, अपने परिवार को और अपनी टीम को संभालना था.
इस दलदल से निकलना है तोअपनी बात आगे रखते हुए रणवीर ने आगे कहा, ‘मैंने बीते दिनों जो कुछ भी झेला है, उससे मुझे ये तो साफ हो गया कि दुनिया में बहुत ज्यादा गुस्सा है, मैं ये बिल्कुल नहीं कह रहा हूं कि मेरी गलती नहीं थी, मेरी गलती थी और उसकी वजह से मैंने दुनिया का गुस्सा देखा. लेकिन इंसानों को और दुनिया को और गहराई से भी जाना हूं. अब मुझे बस काम करना है, मैं बहुत मेहनत करूंगा.’ इतना ही नहीं अगर मुझे इस दलदल से निकलना है, तो वो भी एक्शन और मेहनत से ही बाहर निकलना होगा.
बता दें कि समय रैना के शो में विवादित टिप्पणी कर आलोचनाओं में घिरे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पासपोर्ट जारी करने की मांग वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. मामले में अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी. तब तक इलाहाबादिया की गिरफ्तारी पर शीर्ष अदालत द्वारा लगाई गई रोक जारी रहेगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 01, 2025, 21:03 IST
homeentertainment
‘अगर इस दलदल से निकलना है तो’, रणवीर इलाहाबादिया ने की नए पॉडकास्ट से वापसी