Pakistan Shaheen chased down target in 32 balls against UAE: एशिया कप राइजिंग स्टार में पाकिस्तान शाहीन ने 9 विकेट से जीता मैच

Last Updated:November 18, 2025, 20:54 IST
एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में पाकिस्तान शाहीन ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत की हैट्रिक लगा दी है. पाकिस्तान शाहीन ने अपने तीसरे मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही अब पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.
पाकिस्तान शाहीन ने यूएई को हराया
नई दिल्ली: एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में पाकिस्तान शाहीन ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. ग्रुप बी के 9वें मैच में पाकिस्तान की टीम ने यूएई को 9 विकेट से हराया. पाकिस्तान शाहीन की ये बैक टू बैक तीसरी जीत थी. दोहा में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान शाहीन ने सिर्फ 32 गेंद में मुकाबले को खत्म कर दिया.
पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ इस मुकाबले में यूएई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 59 रन बनाए थे. इसके जवाब पाकिस्तान शाहीन की टीम 5.2 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान के लिए माद सदाकत 15 गेंद में नाबाद 37 और गाजी ने 16 रन बनाए. इसके अलावा मोहम्मद नईम 6 रन बनाकर आउट हुए.
गेंदबाजी में भी पाकिस्तान ने बरपाया कहर
यूएई के खिलाफ एशिया कप राइजिंग स्टार में पाकिस्तान शाहीन की गेंदबाजी की बात करें तो वह कमाल की रही. टीम के लिए सबसे ज्यादा सुफीयान मुकीम ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अहमद दानियाल और माद सदाकत के खाते में भी दो-दो विकेट आया. वहीं शाहिद अजीज, अराफात मिंहास और मुहम्मद शहजाद के खाते में भी एक-एक विकेट आया.
यूएई की बल्लेबाजी बुरी तरह रही फेल
पाकिस्तान के खिलाफ यूएई की बल्लेबाजी बुरी तरह फेल रही. यूएई की तरफ से सिर्फ दो ही ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दहाई के आंकड़े को पार किया. यूएई के लिए सैयद हैदर ने सबसे ज्यादा 19 गेंद में 20 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मोहम्मद फराजउद्दीन ने 21 गेंद में 12 रनों की पारी खेली, जिससे टीम का स्कोर किसी तरह 59 रन तक पहुंच पाया.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 18, 2025, 20:54 IST
homecricket
पाकिस्तान शाहीन ने लगाई जीत की हैट्रिक, 32 गेंद में मैच किया खत्म



