Bhilwara Wine News : भीलवाड़ा में तस्करों ने सरकारी स्कूल को बना रखा था शराब का गोदाम, देखकर पुलिस रह गई हैरान, मच गया बवाल

Last Updated:April 13, 2025, 08:36 IST
Bhilwara News : भीलवाड़ा में शराब माफियाओं की बड़ी कारस्तानी सामने आई है. यहां शराब माफियाओं ने बंद पड़े सरकारी स्कूल को अवैध शराब का गोदाम बना डाला. पुलिस ने करेड़ा थाना इलाके में एक सरकारी स्कूल के कमरे में रख…और पढ़ें
यह स्कूल मर्ज होने के कारण काफी दिनों से बंद पड़ी थी.
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा पुलिस ने स्कूल से 31 लाख की अवैध शराब जब्त की.तस्करों ने बंद स्कूल में शराब छिपाई थी.पुलिस मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर रही है.
राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. राजस्थान में शराब तस्करी जोरों पर है. आए दिन पुलिस अवैध शराब से भरे ट्रक के ट्रक पकड़ती है. शराब तस्कर भी पुलिस को चकमा देने के लिए नित नए-नए तरीके अपनाते हैं. लेकिन इस बार तस्करों ने अवैध शराब को छिपाने के लिए जो ठिकाना चुना उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. भीलवाड़ा जिले में तस्करों ने अवैध शराब को एक बंद पड़े स्कूल में छिपा दिया. पुलिस ने जब स्कूल को खुलवाकर देखा तो उसमें करीब 31 लाख रुपये की अवैध शराब मिली. पुलिस ने इस शराब को जब्त कर लिया है.
भीलवाड़ा के करेड़ा थानाधिकारी पूरणमल ने बताया कि शनिवार को इलाके के शिवपुर गांव में देवीलाल मेवाड़ा के फार्म हाउस पर हरियाणा निर्मित शराब की ट्रक खाली होने की सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना पर करेड़ा थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त रूप से वहां छापा मारा. लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. इस बीच पुलिस को बंद पड़े स्कूल भवन में शराब छिपाई हुई होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने वहां के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की तलाश ली.
स्कूल में मिली 31 लाख रुपये की शराबतलाशी के दौरान स्कूल के एक बंद कमरे में भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई मिली. पुलिस ने वहां से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की शराब के 353 कार्टन बरामद किए. स्कूल में बनाए गए इस शराब के गोदाम को देखकर सभी हैरान रह गए. स्कूल से जब्त की गई शराब का बाजार मूल्य करीब 31 लाख 1760 रुपये है. जांच में सामने आया कि मर्ज होने के कारण यह स्कूल बंद कर दिया गया था. तस्करों ने इसी बात का फायदा उठाया और वहां अवैध शराब का ट्रक खाली करवा दिया.
मुखबिर ने तस्करों के प्लान पर पानी फेर दियाशराब तस्करों को लगा कि स्कूल भवन होने के कारण किसी को शक नहीं होगा. लेकिन मुखबिर ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया. अब पुलिस शराब तस्करों का पता लगाने में जुटी है. यहां यह शराब किसने रखवाई इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी है. इस मामले में स्थानीय लोगों की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा रहा है.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 07:58 IST
homerajasthan
सरकारी स्कूल में मिला शराब का गोदाम, देखकर पुलिस रह गई हैरान