Entertainment
YRKKH July 14 Big accident averted, Akshara will remind Manjari of her | YRKKH 14 July: टलेगा बड़ा हादसा, मंजरी को उसकी असली औकात याद दिलाएगी अक्षरा

मुंबईPublished: Jul 14, 2023 06:25:10 pm
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में खूब ड्रामा दिखाया जाएगा। एक तरफ, गोयनका हाउस में सुरेखा, मुस्कान को अभिनव के सामने खरीखोटी सुनाएगी। वहीं दूसरी तरफ, बिड़ला हाउस में अक्षरा, मंजरी को उसकी असली औकात याद दिलाएगी।
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में खूब ड्रामा दिखाया जाएगा। एक तरफ, गोयनका हाउस में सुरेखा, मुस्कान को अभिनव के सामने खरीखोटी सुनाएगी। वहीं दूसरी तरफ, बिड़ला हाउस में अक्षरा, मंजरी को उसकी असली औकात याद दिलाएगी। वह उसे अपने शब्दों में समझाएगी की कोर्ट ने उसे अभीर की कस्टडी क्यों दी है। इतना ही नहीं, वह उस धमकी भी देगी। पढ़िए आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का रिटन अपडेट।