Entertainment

Yrkkh Update: विद्या का सबसे बड़ा झूठ आया सामने, अरमान के बचपन की सच्चाई जानकर कांप उठा पोद्दार परिवार!

Last Updated:March 02, 2025, 10:43 IST

Yeh rishta kya kehlata hai written update 1 march 2025: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के 1 मार्च के एपिसोड में शिवानी और अरमान की जिंदगी के बड़े राज खुले. विद्या ने अरमान को उसकी असली मां शिवानी से अलग…और पढ़ेंYrkkh Update: माधव और शिवानी की लव स्टोरी में कावेरी का बड़ा खेल! पढे अपडेट

ये रिश्ता क्या कहलाता है पोद्दार परिवार में हंगामा…(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

अरमान की असली मां शिवानी का राज खुला.विद्या ने अरमान को शिवानी से अलग रखा.कावेरी की साजिश से परिवार हिला.

नई दिल्ली : टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के 1 मार्च के एपिसोड में लोगों को बहुत से चौंकाने वाले खुलासे देखने को मिले. इस एपिसोड में न सिर्फ शिवानी से जुड़े राज खुले, बल्कि अरमान की जिंदगी का भी एक बड़ा सच सामने आया, जिसने पूरी गोयनका और पोद्दार फैमिली को हिलाकर रख दिया.

एपिसोड की शुरुआत में अभिरा, शिवानी से कहती है कि वो और अरमान उसे हरिद्वार ले जाएंगे. लेकिन शिवानी वरकर्स के साथ जाना चाहती है. अभिरा को उस पर शक होता है और वो सच जानने के लिए वरकर्स से सवाल करती है. जब वरकर्स झूठ बोलने लगते हैं, तो अभिरा उन्हें धमकाती है और कहती है कि वो एक वकील है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर देगी.

डर के मारे वरकर्स सच कबूल कर लेते हैं और बताते हैं कि विद्या ने उन्हें शिवानी को हरिद्वार के आश्रम में छोड़ने का आदेश दिया था. यही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि विद्या और कावेरी सालों से शिवानी को आश्रम में रखने के लिए पैसे भेज रही थीं. ये सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं, खासकर अरमान, जिसे अपनी मां विद्या से ऐसी उम्मीद नहीं थी.

विद्या का बड़ा राज खुला, अरमान हुआ हैरान

जब अभिरा ने विद्या से इस बारे में सवाल किया कि वो शिवानी के आश्रम में रहने के बारे में कैसे जानती है, तो अरमान भी चौंक गया. उसे ये जानकर और भी झटका लगा कि अभिरा पहले से ही कावेरी की इस साजिश के बारे में जानती थी, लेकिन उसने परिवार को बचाने के लिए ये राज छुपा लिया.अरमान को ये एहसास होता है कि उसकी मां विद्या ने जानबूझकर उसे उसकी असली मां शिवानी से अलग रखा. वो बहुत दुखी हो जाता है और अपने बचपन को याद करता है, जब वो अपनी मां को याद करके रोता था.

जब उसने विद्या से इस बारे में जवाब मांगा, तो विद्या ने गुस्से में कबूल कर लिया कि वो शिवानी के जिंदा होने के बारे में जानती थी और उसने जानबूझकर अरमान को उससे दूर रखा. ये सुनकर अरमान के पैरों तले जमीन खिसक जाती है.

कावेरी ने खोला अरमान की जिंदगी का सबसे बड़ा राज!

जब अरमान और अभिरा ने कावेरी से सच्चाई पूछी, तो उसने एक और बड़ा खुलासा किया. उसने बताया कि अरमान की मां शिवानी और माधव एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन माधव ने बिना बताए उससे शादी कर ली थी. कावेरी ने खुलासा किया कि वो हमेशा से माधव को खोने से डरती थी और चाहती थी कि अरमान के जन्म के समय ही माधव और शिवानी अलग हो जाएं. इसलिए उसने एक खतरनाक साजिश रची.

कावेरी की साजिश

अरमान, शिवानी और माधव का एक्सीडेंट हुआ था. कावेरी ने शिवानी को अलग अस्पताल में भर्ती करवाया और माधव को झूठ बोल दिया कि शिवानी और अरमान की मौत हो गई है. इसके बाद, उसने अरमान को अनाथालय में भेज दिया और माधव को विद्या से शादी करने के लिए मना लिया. शादी के बाद माधव को पता चला कि अरमान जिंदा है, लेकिन उसे डर था कि विद्या उसे अपनाएगी या नहीं.

कावेरी ने आगे बताया कि उसने विद्या को शिवानी के जिंदा होने के बारे में बताया था. विद्या ने सिर्फ इसलिए अरमान को अपनाया क्योंकि वो माधव का प्यार पाना चाहती थी. कावेरी ने विद्या की तारीफ करते हुए अरमान से कहा कि उसने हमेशा एक मां की तरह उसका पालन-पोषण किया है. लेकिन अरमान अब इस सच्चाई को पचा नहीं पा रहा था.

अरमान ने विद्या पर लगाया बड़ा इल्जाम!

अरमान विद्या से बेहद नाराज हो जाता है और उस पर झूठ बोलने का आरोप लगाता है. वो उसे याद दिलाता है कि कैसे उसने उसके कहने पर अभिरा को छोड़ने तक का फैसला कर लिया था. विद्या अरमान को समझाने की कोशिश करती है, लेकिन अरमान अब उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है. क्या अब अरमान अपनी मां विद्या को माफ करेगा? क्या शिवानी उसे अपनाएगी? ये जानने के लिए दर्शकों को आने वाले एपिसोड्स का इंतजार करना होगा.


Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

March 02, 2025, 10:43 IST

homeentertainment

Yrkkh Update: माधव और शिवानी की लव स्टोरी में कावेरी का बड़ा खेल! पढे अपडेट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj