Yrkkh Update : विघा-कावेरी में हुई पानी के लिए बहस, अतीत का दरवाजा पकड़े बैठी अभिरा

Yrkkh 20th May Written Update 2025: राजन शाही का चर्चित शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अब एक नई दिशा में बढ़ चुका है. शो में आया 6 साल का लीप कई रिश्तों की तस्वीर बदल चुका है. अभिरा अब पोद्दार हाउस से दूर विद्या और कावेरी के साथ सड़कों पर स्ट्रगल कर रही है, वहीं अरमान ने वकालत छोड़ दी है और एक आरजे बनकर माउंट आबू में अपनी बेटी पूकी के साथ एक नई जिंदगी जी रहा है. आने वाले एपिसोड्स में जहां पुराने जख्म फिर से हरे होंगे, वहीं कई छिपे हुए सच बाहर भी आने वाले हैं.
अभिरा अब जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. अपनी बेटी पूकी के जन्मदिन पर, वो रात के सन्नाटे में रोती है और छुपकर उसके लिए केक बनाती है. दिन में जब विद्या प्रेशर कुकर की सीटी ढूंढती है, अभिरा जल्दी से वो केक छुपा देती है.
खूबसूरती नहीं, थकान छुपा रही है ये क्रीम
विद्या गौर करती हैं कि अभिरा ने अब अंडर-आई क्रीम लगाना शुरू कर दिया है. जब वो सवाल करती है तो जवाब मिलता है- ‘डिस्काउंट पर मिल गई थी.’ लेकिन विद्या चुप नहीं रहतीं, कहती हैं: क्रीम कुछ नहीं कर सकती, जब इंसान खुद ही अंधेरे में डूबने का फैसला कर ले.’
पानी की बाल्टी बना छोटी सी लड़ाई की वजह
वहीं दूसरी ओर कावेरी और विद्या के बीच बहस छिड़ जाती है. वजह मामूली सी है, एक पानी की बाल्टी. बात बढ़ने से पहले ही अभिरा बीच में आ जाती है और सुलह की कोशिश करते हुए कावेरी के साथ चल पड़ती है पानी भरने.
विद्या मंदिर में बैठी अरमान के लिए व्रत रखती हैं- बिना किसी उम्मीद के, बस एक प्रार्थना के साथ- जहां भी हो, खुश रह.’ उसकी फोटो को देखते हुए उनकी आंखें भर आती हैं. वो बेटा जो बिना बताए सब छोड़ गया, लेकिन मां की ममता आज भी उसे याद कर रही है.
कौन है बॉलीवुड की पहली ग्रेजुएट एक्ट्रेस?
अरमान की फोटो और छुपे राज का खुलासा
जब कावेरी और अभिरा वापस लौटती हैं, दरवाजा बंद मिलता है. अंदर विद्या जल्दी से अरमान की फोटो छुपाने की कोशिश करती हैं- लेकिन देर हो चुकी होती है. अब अभिरा और कावेरी जान चुकी हैं कि विद्या अब भी अरमान के लिए व्रत रख रही हैं.
कावेरी गुस्से से भर जाती हैं. वो साफ कहती हैं कि अब अरमान का नाम तक नहीं लिया जाना चाहिए. लेकिन विद्या टूट जाती हैं और कहती है वो मेरा बेटा है! कावेरी उसे याद दिलाती हैं कि अरमान 7 साल पहले बिना बताए सब कुछ छोड़कर चला गया- अपनी पत्नी को, परिवार को.
अतीत में अटकी अभिरा-विघा
कावेरी कहती हैं कि कम से कम अभिरा ने आगे बढ़ने की कोशिश की है. लेकिन विद्या बताती हैं कि वो केवल दिखावा है- अभिरा अब भी हर साल पूकी का बर्थडे मनाती है, रातों को जागती है, थकान छुपाने के लिए क्रीम लगाती है. कावेरी जवाब देती हैं- तुम दोनों अतीत में अटकी हो और विद्या कहती हैं और तुम आप बस अपने दर्द को औरों से बेहतर छुपा लेती हो.’
अभिरा अकेली बैठी रहती है- उसकी आंखें बार-बार पूकी की यादों में खो जाती हैं. वो सोचती है: क्या कभी वो दिन आएगा, जब किस्मत हमें फिर से मिलाएगी? दूसरी ओर पूकी अपने दादाजी के साथ एक छोटा स्टॉल लगाती है.
प्रिकैप
अगले एपिसोड में सबसे बड़ा झटका देखने को मिलेगा. जहां अभिरा सवाल करती है- क्यों किस्मत ने पूकी को मुझसे छीन लिया? उसी वक्त अरमान अपनी बेटी का बर्थडे मना रहा होता है और तभी पूकी किसी और औरत को ‘मां’ कह देती है.