तेंदुलकर की कप्तानी में उतरेंगे युवराज-इरफान और रैना, सामने संगकारा की टीम, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले

Agency:Hindi
Last Updated:February 14, 2025, 18:23 IST
सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान जैसे दिगगज एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार हैं. मौका है इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का. इस टी20 लीग में सचिन भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे युवराज-इरफान और सुरेश रैना.
नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान के फैंस के लिए अच्छी खबर है. ये दिगगज सितारे एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार हैं. मौका है इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का. इस टी20 लीग में भारतीय टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर के हाथों में होगी. विकेटकीपर बैटर कुमार संगकारा श्रीलंका मास्टर्स टीम की कप्तानी करेंगे.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 22 फरवरी से 16 मार्च के बीच खेली जाएगी. इसके मुकाबले मुंबई , वडोदरा और रायपुर में होंगे. भारतीय मास्टर्स टीम का ऐलान शुक्रवार को किया गया. टीम में विश्व कप विजेता युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ी हैं. टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में बीसीसीआई अवॉर्ड के समारोह में कहा था कि उन्होंने इस लीग के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘लीग के पहले सत्र में इंडिया मास्टर्स टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. सचिन तेंदुलकर और अन्य साथियों के साथ हमने इतने खुशनुमा और अनमोल पल शेयर किए हैं कि फिर से साथ आना बहुत अच्छा लग रहा है.’
श्रीलंका मास्टर्स टीम में रोमेश कालूवितर्णा, तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और उपुल थरंगा जैसे खिलाड़ी हैं. भारत और श्रीलंका के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे.
भारतीय मास्टर्स टीम: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायुडू, युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम और विनय कुमार.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 14, 2025, 18:23 IST
homecricket
तेंदुलकर की कप्तानी में उतरेंगे युवराज-इरफान और रैना, जानें कब होंगे मुकाबले