Sports

Yuvraj Singh Net Worth: सिक्सर किंग युवराज सिंह की कितनी है नेटवर्थ? रिटायरमेंट के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई, सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर में हैं शामिल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह गुरुवार (12 दिसंबर) को 43 साल के हो गए. टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके युवी ने अपने क्रिकेट करियर में कई बार अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई है. उन्हें दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार किया जाता है. क्रिकेट से संन्यास के बाद भी युवी मोटी कमाई कर रहे हैं. वह भारत के अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं. अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर सिक्सर किंग युवी लाइफ स्टाइल में भी कई भारतीय खिलाड़ियों से आगे हैं. युवी इस समय विज्ञापनों से हर महीने करीब एक करोड़ की कमाई कर रहे हैं. युवी का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था.

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का क्रिकेट करियर शानदार रहा है.वह दो वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत चुके हैं.साल 2007 के टी20 विश्व कप में युवी ने एक ओवर में छह छक्के जड़कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. युवी के नाम टी20 में 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है. वह आईपीएल विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं जबकि अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के मेंबर भी युवी रह चुके हैं. युवी ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने बैट और बॉल से शानदार प्रदर्शन किया था. युवी को उस विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

Ind vs Aus 3rd Test Brisbane Weather Forecast: तीसरे टेस्ट में पांचों दिन बारिश की भविष्यवाणी… क्या रद्द हो जाएगा गाबा टेस्ट, जानिए रिपोर्ट कार्ड

मैच हो तो ऐसा… 1 गेंद पर चाहिए था एक रन, बल्लेबाज ने पलटी बाजी, विरोधी के जबड़े से छीन ली जीत

युवराज सिंह 291 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिकमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवराज सिंह की नेट वर्थ लगभग 291 करोड़ है. साल 2019 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह के पास इस समय बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं जिससे वह करोड़ों की कमाई कर रहे हैं.युवी के कई स्टार्टअप्स शुरू किए हैं जिससे उन्हें मोटी कमाई हो रही है. उनकी पर्सनल प्रॉपर्टी करीब 50 करोड़ से ज्यादा है. युवराज सिंह के पास मुंबई मं दो आलीशान अपार्टमेंट हैं. उन्होंने 2013 में वर्ली में लग्जरी आवासीय टॉवर ओमकार 1973 में दो अपार्टमेंट खरीदने के लिए 64 करोड़ खर्च किए थे.उनके पास गोवा में भी एक घर है जबकि चंडीगढ़ में दो मंजिला हवेली भी है.

युवराज के पास गाड़ियों पर जखीरायुवराज सिंह के पास गाड़ियों का जखीरा है. रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, लॉम्बिरिगनी मरसिएलागोए बीएमडब्ल्यू एम5 ई60, बीएमडब्ल्यू X6M और ऑडी क्यू 5 गाड़ियां हैं.

युवराज सिंह का क्रिकेट करियरयुवराज सिंह ने 40 टेस्ट में 1900 रन बनाए जबकि 304 वनडे में उन्होंने 8701 रन बनाए.58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में युवी के नाम 1177 रन दर्ज हैं. उन्होंने टेस्ट में 3 शतक और 11 अर्धशतक जड़े जबकि वनडे में 14 शतक और 52 अर्धशतक जड़े.टी 20 में युवी ने 1177 रन बनाए. उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से टेस्ट में 9 वनडे में 111 और टी20 में 28 विकेट चटकाए.

Tags: Yuvraj singh

FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 09:10 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj