युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक, आरजे महवश के साथ जुड़ा नाम

Last Updated:March 20, 2025, 08:34 IST
Yuzvendra Chahal- Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक पक्का हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स को अनुसार आज 20 मार्च को कपल के तलाक पर आखिरी फैसला होना है. इसके बीच चहल का नाम आरजे महवश से जुड़ रहा ह…और पढ़ें
तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है.
हाइलाइट्स
युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक पक्का हो गया है.चहल का नाम आरजे महवश से जुड़ रहा है.20 मार्च को तलाक पर अंतिम फैसला होगा.
नई दिल्ली. धनश्री और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र के तलाक की बात अब पक्की हो चुकी है. 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत की वजह से आज 20 मार्च को कपल के तलाक पर आखिरी फैसला हो जाएगा. बीते दिनों सामने आईं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धनश्री और चहल ने तलाक के बाद की एलिमनी पर भी सेटलमेंट कर लिया है. इन सब खबरों के बीच युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चहल को स्टेडियम में रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश के साथ मैच देखते स्पॉट किया गया थ, जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरों ने खूब जोर पकड़ा.
क्रिकेटर के पत्नी धनश्री से तलाक के बीच आरजे महवश लगातार सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट शेयर कर रही हैं जिसे नेटिजेंस चहल की वाइफ पर तंज मान रहे हैं. कुछ दिन पहले आरजे महवश ने मोटे पतले, छोटे, लंबे लोगों को डेट करने और फिर उन्हें नीचा दिखाने पर भी व्यंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो के सामने आते ही युजवेंद्र चहल के फैंस ने कमेंट सेक्शन में धनश्री के नाम के कमेंट की भरमार कर दी थी. लोगों का कहना है कि आरजे महवश ने सीधे-सीधे अपने वीडियो के जरिए धनश्री पर तंज कसा.