युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का मौका, हैदराबाद के खिलाफ करना होगा बस ये काम – हिंदी

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का 50वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम शानदार फॉर्म में है. युजवेंद्र चहल टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने आईपीएल में 200 विकेट पूरे किए थे. अब एक बार फिर उनके पास इतिहास रचने का मौका है.
युजवेंद्र चहल के पास राजस्थान रॉयल्स के लिए इतिहास रचने का मौका होगा. इसके लिए उन्हें 5 विकेट्स की जरूरत पड़ेगी. दरअसल, अगर वे सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऐसा कर देते हैं तो वह राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अभी यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के पूर्व क्रिकेटर सिद्धार्थ त्रिवेदी के नाम है. त्रिवेदी ने आईपीएल में राजस्थान के लिए अब तक कुल 65 विकेट लिए थे.
विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया प्रबल दावेदार… WC से पहले दिग्गज ने भारतीय खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
अभी तक युजवेंद्र चहल ने राजस्थान के लिए 61 विकेट अपने नाम किए हैं. अगर वे इस मुकाबले में 5 विकेट ले लेते हैं तो वे सिद्धार्थ त्रिवेदी से आगे निकल जाएंगे. अगर वे सिर्फ 4 विकेट ले पाते हैं तो वह उनकी बराबरी पर आ जाएंगे. अब देखना होगा कि चहल इस मुकाबले में क्या ऐसा कर पाते हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने आईपीएल में 200 विकेट पूरे किए थे. फिलहाल वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI: संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, संदीप शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रोवमैन पॉवेल, ट्रेंट बोल्ट.
.
Tags: IPL 2024, Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 11:18 IST