yuzvendra chahal says he is used to getting ignore from india team for icc cricket world cup cricket | युजवेंद्र चहल ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनने पर निकाली भड़ास, जानें क्या बोले

नई दिल्लीPublished: Oct 01, 2023 04:00:38 pm
वर्ल्ड कप 2023 से लगातार तीसरी बाहर होने पर युजवेंद्र चहल का दर्द छलक पड़ा है। टीम में चयन न होने से हताश और निराश चहल ने कहा है कि अब तो उन्हें विश्व कप स्क्वॉड से बाहर रहने की आदत सी हो गई है।
युजवेंद्र चहल ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनने पर निकाली भड़ास, जानें क्या बोले।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया जा चुका है। टीम मैनेजमेंट ने रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल कर जहां दुनियाभर के दिग्गजों को चौंकाया है। वहीं, युजवेंद्र चहल के हाथ एक बार फिर निराशा लगी है। विश्व कप की टीम में चयन नहीं होने पर युजवेंद्र चहल ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। टीम में चयन न होने से हताश और निराश चहल ने कहा है कि अब तो उन्हें विश्व कप स्क्वॉड से बाहर रहने की आदत सी हो गई है। फिलहाल काउंटी क्रिकेट में हाथ आजमा रहे युजवेंद्र चहल वहां खेलने को लेकर बयान दिया है।