युजवेंद्र चहल ने IPL 2024 में क्लासेन और पूरन को बताया खतरनाक बल्लेबाज.

Last Updated:March 17, 2025, 07:07 IST
IPL 2025 युजवेंद्र चहल IPL के नए सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. उन्होंने हेनरिक क्लासेन और निकोलस पूरन को सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया. चहल ने कहा कि गेंदबाजी में दिमाग का इस्तेमाल सबसे ज्यादा अहम होता है…और पढ़ें
युजवेंद्र चहल ने क्लासेन और पूरन को बताया सबसे खतरनाक बल्लेबाज
हाइलाइट्स
युजवेंद्र चहल IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे.चहल ने क्लासेन और पूरन को खतरनाक बल्लेबाज बताया.चहल ने कहा गेंदबाजी में दिमाग का इस्तेमाल अहम होता है.
नई दिल्ली. भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल नए सीजन में एक नई फ्रेंचाइजी टीम की तरफ से खेलने वाले हैं. चहल को पंजाब किंग्स (PBKS) ने मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे. चहल ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दो बल्लेबाजों का नाम लिया है जिसे गेंदबाजी करना उनको बेहद मुश्किल लगता है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हेनरिक क्लासेन और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन को बेहद खतरनाक बताया.
चहल ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “हेनरिक क्लासेन एक हैं, निकोलस पूरन दूसरे. उनके पास इतनी ताकत है कि कभी-कभी उनके बल्ले के किनारे से भी छक्के लग जाते हैं. उनको गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता है. मैंने उनके खिलाफ छक्के खाए हैं और उनके खिलाफ अच्छा भी किया है.”
उन्होंने आगे कहा, “जब मैं गेंदबाजी करता हूं, तो मैं नाम नहीं देखता. जब आप किसी बल्लेबाज का कद देखते हैं तो यह आप पर दबाव डालता है. मेरे पास गेंद है, उनके पास बल्ला. मुझे यह लड़ाई जीतनी है. मैं 6’5″ का नहीं हूं या बहुत चौड़ा नहीं हूं. मेरा सब कुछ दिमाग पर है. मैं हमेशा उस पर ध्यान केंद्रित करता हूं,”
क्लासेन ने 2024 में अपने बल्ले से सबसे अच्छा सीजन खेला जिसमें उन्होंने 15 पारियों में 479 रन बनाए. जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे. उन्होंने 171.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और सीजन में 38 छक्के लगाए. SRH के साथ दो अच्छे सीजन के बाद प्रोटियाज बल्लेबाज को मेगा ऑक्शन से पहले 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया.
दूसरी ओर पूरन ने 14 पारियों में 499 रन बनाए थे. उनके नाम तीन अर्धशतक थे. उन्होंने 178.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और एडिशन में 36 छक्के लगाए. कैरेबियाई बल्लेबाज को ऑक्शन से पहले 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 17, 2025, 07:07 IST
homecricket
ना रोहित ना ही विराट, इन दो बल्लेबाज को युजवेंद्र चहल ने बताया खतरनाक