Yuzvendra Chahal wife Dhanashree Verma post emotional message after leggies T20 World Cup snub – युजवेंद्र चहल को T20 WC टीम में नहीं मिली जगह, पत्नी धनश्री ने कहा
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का चयन हो चुका है. इस टीम में चार साल बाद लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की वापसी हुई है. इस 15 सदस्यीय टीम में 5 स्पिनरों को जगह दी गई है, लेकिन इनमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम शामिल नहीं है. चहल का नाम टी20 टीम में नहीं होने पर फैन्स और दिग्गजों को काफी हैरानी हुई. हालांकि, चहल ने अपने सलेक्ट ना होने पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा लिखा है, जो इशारा कर रहा है कि चहल सलेक्ट ना होने से निराश हैं.
धनश्री वर्मा ने सीधे तौर पर ना लिखकर इशारों में युजवेंद्र चहल का हौसला बढ़ाने के लिए एक संदेश लिखा है. धनश्री ने लिखा है- ”मां कहती है… कि ये वक्त भी गुजर जाना है. सिर उठा के जियो क्यूंकि, हुनर और अच्छे कर्म हमेशा साथ देते हैं. तो जी बात ऐसी है कि- यह वक्त भी गुजर जाना है… भगवान हमेशा महान होते हैं.”
34 साल के अश्विन ने सीमित ओवरों का अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नौ जुलाई 2017 को खेला था. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय ही था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेला था. वहीं, पिछले कुछ सालों से सीमित ओवरों के मैचों में मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ-साथ शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को भी टीम में जगह नहीं मिली है. यूएई की पिचें स्पिनरों को मदद मिलती रही है और ऐसे में टीम में पांच विशेषज्ञ स्पिनर चुने गए हैं. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में खेला जाएगा.
IND VS ENG: मैनचेस्टर टेस्ट हो सकता है रद्द, सौरव गांगुली बोले-नहीं पता मैच होगा या नहीं
बता दें कि युजवेंद्र चहल पर राहुल चाहर को प्राथमिकता दी गई है. चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने टीम के बारे में कहा, ”अश्विन हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है और हमें अनुभवी खिलाड़ियों की आवश्यकता है. वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के कारण हमें एक ऑफ स्पिनर की जरूरत है.” उन्होंने आगे कहा, ”हमने चहल पर राहुल चाहर को प्राथमिकता दी है, क्योंकि हम किसी ऐसे स्पिनर को चाहते थे जो तेज गेंद भी कर सके और पिच से तेजी से हासिल कर सके.”
T20 WC 2021: अश्विन को यूं ही नहीं मिला मौका, उनके लिए टी20 में गेंदबाजी ‘बाएं हाथ का खेल’
भारत टी20 विश्व कप में अपना मैच 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम:-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाइ : श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.