धनश्री वर्मा से तलाक के बाद शादी पर युजवेंद्र चहल का पोस्ट वायरल- ‘जब मां-बाप संभाल नहीं सकते…’

Last Updated:March 22, 2025, 18:52 IST
Chahal Dhanashree Divorce News: धनश्री वर्मा ने हाल में संकेत दिया कि युजेंद्र चहल उनके साथ बेवफा थे, जिसकी वजह से उनका तलाक हुआ. अब युजवेंद्र चहल का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वे शादी के बारे में अपने दि…और पढ़ें
धनश्री वर्मा-युजवेंद्र चहल ने 2020 में शादी की थी.
हाइलाइट्स
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया.चहल का पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.धनश्री ने नया म्यूजिक वीडियो ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज किया.
नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद क्रिकेटर का पुराना X पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 2013 के एक पोस्ट में युजवेंद्र चहल ने लिखा था कि शादी केवल एक फैंसी शब्द है, जब एक औरत एक ऐसे मेल चाइल्ड की जिम्मेदारी लेती है जिसे उसकी मां अब संभाल नहीं सकती. युजवेंद्र चहल का यह X पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें लिखा था, ‘शादी केवल एक फैंसी शब्द है, जब एक औरत एक बड़े हो चुके आदमी बच्चे को गोद लेती है जिसे उसके पेरेंट्स अब संभाल नहीं सकते.’ न्यूज18 हिंदी युजवेंद्र चहल के पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी, अब वे तलाकशुदा हैं. उन्हें 20 मार्च को तलाक मिल गया. वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे. तलाक के दिन युजवेंद्र चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने एएनआई को बताया था, ‘कोर्ट ने तलाक का आदेश दे दिया है और दोनों अब पति-पत्नी नहीं हैं.’ जबकि फैंस अभी भी इस खबर को पचा नहीं पा रहे थे, वहीं धनश्री वर्मा ने उसी दिन अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज किया, जो बेवफाई और टॉक्सिक रिश्तों की कहानी को बयां करता है. तलाक के बाद धनश्री 21 मार्च 2025 को पहली बार पब्लिक में मौजूद नजर आईं.
(फोटो साभार: X)
जब धनश्री से तलाक के बाद उनकी भावनाओं के बारे में पूछा गया, तो धनश्री ने संयमित रहते हुए एक क्रिप्टिक जवाब दिया. उन्होंने पलक झपकाई और सिर हिलाते हुए कहा, ‘गाना सुनो पहले.’ धनश्री म्यूजिक वीडियो में इश्वाक सिंह, धनश्री के ऑन-स्क्रीन पति के रूप में दिखे हैं. इसमें एक औरत की कहानी दिखाई गई है जो एक टॉक्सिक रिश्ते में फंसी हुई है, जिसे धोखा मिलता है. फैंस वीडियो की कहानी और धनश्री की निजी जीवन में समानता देख रहे हैं, जिससे उनके रहस्यमय जवाबों में और भी दिलचस्पी बढ़ गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युजवेंद्र चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की एलीमनी दी है. इसमें से 2.37 करोड़ रुपये पहले ही कोरियोग्राफर को दिए जा चुके हैं.
First Published :
March 22, 2025, 18:52 IST
homeentertainment
धनश्री से तलाक के बाद शादी पर युजवेंद्र का पोस्ट वायरल- ‘जब मां-बाप संभाल..’