Entertainment
शत्रुघ्न-पूनम के लिए ZAH-SONA ने रखी पार्टी, भाई लव फिर रहे गायब

Shatrughan Sinha Sonakshi Luv: 9 जुलाई को शत्रुघ्न सिन्हा-पूनम सिन्हा की 44वीं वेडिंग एनिवर्सरी थी. कपल ने बेहद धूमधाम से अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. इस खास मौके पर उनके बेटे लव ने एक फैमिली फोटो शेयर किया, जिसमें उनकी बहन सोनाक्षी नहीं थीं. लव के बाद सोनाक्षी ने अपने घर पर अपने पेरेंट्स की एनिवर्सरी पर पार्टी रखीं. सोनाक्षी की पार्टी की तस्वीर सामने आई जिसमें उनके भाई लव कहीं नहीं दिखाई दिये.