Entertainment
जहीर इकबाल संग शादी से नाराज हैं भाई लव-कुश? सोनाक्षी के जश्न में नहीं हुए शामिल, बोले थे- ‘अगर कुछ कहूंगा तो…’
03
सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव ने शादी की चर्चाओं के बीच एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा है कि आप आज अपना कौन सा चेहरा दिखाओगे? जब अफवाहें छाने लगी कि सोनाक्षी के भाई, जहीर के साथ उनकी शादी से खुश नहीं हैं, तो उन्होने प्लेटफॉर्म एक्स पर आकर कहा, ‘मीडिया के दोस्तों. मैं क्रिप्टिक पोस्ट शेयर नहीं करता. अगर मुझे कुछ कहना होगा, तो खुलकर कहूंगा.’ (फोटो साभार: Instagram@shatrughansinhaofficial)