Entertainment
शम्मी कपूर के लिए ‘कॉलगर्ल’ बन गई थीं जीनत अमान, तोड़ दी थीं सारी परंपराएं, रिलीज होते ही बवाली बन गई थी फिल्म
04
जीनत अमान आगे बताती हैं फिल्म की शूटिंग कब हंसते -खेलते में खत्म हो गई किसी को पता नहीं चला. वह अपने रोल निशा के बारे में बताते हुए लिखती हैं -निशा कोई ऐसी लड़की नहीं थी, जो मुसीबत में फंसी हो , लेकिन उसके कपड़े काफी बोल्ड और सेक्सी थे. सबसे अहम बात वह अपनी लाइफ काफी बेबाकी से जीती है. यह एक ऐसा कैरेक्टर था, जिसे मैंने एन्जॉय किया. वह यौन रूप से मुक्त, आर्थिक रूप से स्वतंत्र और किसी भी पुरुष के साथ झगड़ा करने और उसे ठुकराने में पूरी तरह सक्षम थी.