Entertainment

जीनत अमान: बॉलीवुड फैशन आइकॉन का राजेश खन्ना से डरने का खुलासा

नई दिल्ली. जीनत अमान अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. वह अब भले स्क्रीन पर बेहद कम दिखती हों, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, शशि कपूर, ऋषि कपूर, राजेश खन्ना, संजीव कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा उन्होंने देव आनंद, जितेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, फिरोज खान और अन्य बड़े सितारों के साथ भी कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के साथ हिट फिल्में दीं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक सुपरस्टार के साथ काम करते वक्त डर गई थीं.

जीनत अमान ने अपने दौर में हेमा मालिनी, रेखा, परवीन बाबी, शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, नीतू सिंह, मौसमी चटर्जी और जयाप्रदा जैसी दिग्गज एक्ट्रेसेस को टक्कर दी है. अपने ग्लैमरस अंदाज और दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड सेट किया. 70 और 80 के दशक में जीनत अमान का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोला. उनका फैशन, आत्मविश्वास और मॉडर्न लुक्स ने उन्हें उस दौर की दूसरी एक्ट्रेस से अलग बना दिया.

फैशन आइकॉन रहीं जीनत अमानजीनत अमान की खूबसूरती सिर्फ उनके चेहरे तक सीमित नहीं थी, बल्कि उनका पूरा व्यक्तित्व एक खास चार्म रखता था. उनकी गहरी आंखें, तीखे नैन-नक्श और आत्मविश्वास भरी बॉडी लैंग्वेज ने उन्हें फैशन आइकॉन बना दिया. वेस्टर्न आउटफिट्स से लेकर ट्रेडिशनल साड़ियों तक, जीनत हर लुक में कमाल लगती थीं. उन्होंने इंडियन सिनेमा में मॉडर्न, बोल्ड और इंडिपेंडेंट वुमन की एक नई छवि पेश की. उनके हेयरस्टाइल, मेकअप और स्टाइलिश ड्रेसेस को कई लड़कियां फॉलो करती थीं.

Zeenat Aman, Zeenat Aman news, zeenat Aman scared while working with rajesh khanna, Zeenat Aman hit Movies, Zeenat Aman age, Zeenat Aman young, Zeenat Aman Bollywood, why zeenat Aman scared ith rajesh khanna, Rishi Kapoor, Amitabh bahchan, Dharmendra, जीनत अमान, राजेश खन्ना से डर गई थीं जीनत अमान, राजेश खन्ना और जीनत अमान की फिल्में
जीनत अमान ने 1970 में मिस इंडिया पैसिफिक का खिताब जीता था. वे मिस एशिया पैसिफिक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. फोटो साभार- रेडिट

पहली बार काका को देख ये हुई थी हालतये एक्टर और कोई नहीं बल्कि राजेश खन्ना हैं. राजेश खन्ना के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘अजनबी’, ‘छैला बाबू’, ‘जानवर ‘और ‘आशिक हूं बहारों क शामिल हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि जब उन्हें राजेश खन्ना के साथ पहली बार एक सीन करना था, तो वह काफी डरी हुई थीं, क्योंकि वह उनके जैसे सुपरस्टार के सामने एक नई एक्ट्रेस थीं.

राजेश खन्ना को देख डर गई थीं जीनत अमानफिल्म कंपेनियन के एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में जिक्र किया था. उन्होंने काका के साथ पर्दे पर काम करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया था. उन्होंने कहा था- ‘मुझे याद है जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत की थी और राजेश खन्ना एक स्टार थे. हे भगवान, मैं अपनी सारी लाइनें याद कर लेती थी ताकि मैं एक भी गलती न करूं. मैं उनसे पूरी तरह डर गई थी, लेकिन क्या मैंने उन्हें देखा? बिल्कुल नहीं. मैं उनके पास गई और मैंने परफॉर्म किया. इसलिए जब मैं अपने मेकअप रूम में वापस गई, तो मन में कहा, ‘वाह. मैंने अभी-अभी एक सुपरस्टार के साथ शॉट दिया है. मुझे लगता है कि यह सही रवैया है.’

Zeenat Aman, Zeenat Aman news, zeenat Aman scared while working with rajesh khanna, Zeenat Aman hit Movies, Zeenat Aman age, Zeenat Aman young, Zeenat Aman Bollywood, why zeenat Aman scared ith rajesh khanna, Rishi Kapoor, Amitabh bahchan, Dharmendra, जीनत अमान, राजेश खन्ना से डर गई थीं जीनत अमान, राजेश खन्ना और जीनत अमान की फिल्में
राजेश खन्ना के साथ की जोड़ी को खास तौर पर रोमांटिक और ड्रामा फिल्मों में पसंद किया गया. फोटो साभार-@IMDb

लीग से हटकर खुद की बनाई पहचानआपको बता दें कि उस दौर में जब एक्ट्रेसेस पारंपरिक किरदार निभा रही थीं, तब जीनत ने अलग हटकर रोल किए. फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में उनका ग्लैमरस अवतार चर्चा का विषय बना, वहीं ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में उनका किरदार एक महत्वाकांक्षी लड़की का था, जो समाज की सच्चाइयों से जूझ रही थी. उनकी जोड़ी अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, शशि कपूर और देव आनंद के साथ खूब पसंद की गई.

बॉलीवुड में एक नई लहर लाईं जीनत अमानजीनत अमान ने बॉलीवुड में एक नई लहर लाई और महिलाओं की एक सशक्त, आत्मनिर्भर और बोल्ड छवि को बढ़ावा दिया. उनकी खूबसूरती, स्टाइल और बेहतरीन अदाकारी ने उन्हें एक अमर अदाकारा बना दिया है. आज भी वे अपनी ग्रेस और एलीगेंस के लिए जानी जाती हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj