Entertainment
चौंका देगा जीनत अमान की हमशक्ल का ये वीडियो, एक्सप्रेशन भी जीत लेंगे दिल – हिंदी

जीनत अमान अपने टाइम की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक थीं. अब एक्ट्रेस की एक हमशक्ल लड़की को देख फैंस हक्के बक्के रह गए हैं. उनका कहना है कि इस लड़की और जीनत अमान में 19-20 का भी अंतर नहीं है. ये लड़की अक्सर जीनत के गानों पर ही वीडियो बनाती है.