Sports
Zeeshan Ali says islamabad weather is like delhi davis cup tennis India | Davis Cup: 60 साल बाद भारत ने किया पाकिस्तान का दौरा, कप्तान बोले – इस्लामाबाद का मौसम दिल्ली जैसा
भारतीय टेनिस टीम ने आखिरी बार 1964 में पाकिस्तान का दौरान किया था और मेजबानों को 4-0 से करारी शिकस्त दी थी। लेकिन मैदान से इतर भारतीय टीम के नॉन-प्लेइंग कप्तान जीशान अली ने कहा कि इस्लामाबाद का मौसम बिल्कुल दिल्ली की तरह है और खिलाड़ी पाक में मेजबानी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।
Davis Cup 2024: काफी उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार भारतीय डेविस कप टीम 60 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान पहुंच गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप 2024 वल्र्ड ग्रुप-1 का प्लेऑफ मुकाबला तीन और चार फरवरी को इस्लामाबाद में खेला जाएगा। जीशान अली कोच के साथ-साथ गैर-खिलाड़ी भारतीय कप्तान की भी भूमिका भी निभा रहे हैं।