Zeeshan Khan and Reyhna Pandit announced their relationship liplock photo going viral nodkp

मुंबई. टीवी एक्टर जीशान खान (Zeeshan Khan) ने शो ‘कुमकुम भाग्य’ की को-स्टार रेहाना पंडित (Reyhna Pandit) के साथ अपने रिलेशनशिप की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. बुधवार को जीशान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लेडी लव के साथ लिपलॉक की इमेज शेयर कर तहलका मचा दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर रेहाना को किस करते हुए एक इमेज शेयर कर अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने साथ में एक रोमांटिक नोट भी लिखा है.
जीशान ने लिखा है कि, ‘मेरे सबसे अच्छे दोस्त से मेरी जिंदगी का प्यार बनने के लिए, मेरी खुशी से मेरे मन की शांति बनने के लिए! जिसकी मैंने कामना की थी, आप वह सब कुछ हैं और इससे भी अधिक! हर वह पल जो मैं तुम्हारे साथ बिताता हूं, हर वह सांस जो मैं अंदर लेता हूं. आपकी मौजूदगी ही मेरे दिल को प्यार से भर देती है. ऐसा वर्णन केवल परियों की कहानियों में ही मिलता है. और हां मुझे मालूम है कि ऐसे लोग हैं जो अपने ऊपर संदेह करते हैं. वे एहसास करते हैं कि इस तरह का प्यार सच्चा नहीं हो सकता है. दरअसल लोग सामान्यत उस पर भरोसा नहीं करते हैं, जो उन्हें लगता है कि उनके पास नहीं हो सकता है.’

जीशान खान की पोस्ट.
जीशान ने आगे लिखा है कि, ‘मेरी इच्छा है कि हर शख्स मेरे प्यार को महसूस करे, क्योंकि कुछ बहुत ही मैजिकल होना, परी कथा से कम नहीं है. तुम मेरी गर्ल हो और मैं पूरे संसार को बताना चाहता हूं कि तुम मेरी गर्ल हो, हर शख्स को बताना चाहता हूं कि तुम मेरी गर्ल हो. आई लव यू बेबी बन्स!’
रेहाना ने कोई सोशल मीडिया पोस्ट नहीं शेयर की है लेकिन उन्होंने जीशान के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में प्यारा सा मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा है कि, ‘शाई आई लव यू जान बेबी थंकू आपके होने और मुझे हमेशा प्यार देने के लिए’. रेहाना और जीशान, दोनों के फैंस इस पोस्ट पर जमकर लाइक, कमेंट कर रहे हैं और इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.