Amjad Khan Daughter Ahlam Photo: खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं अमजद खान की बेटी अहलम, देखिए

हिंदी फिल्म सिनेमा की सबसे यादगार फिल्म ‘शोले’ के ‘गब्बर सिंह’ उर्फ अमजद खान (Amjad Khan) ने अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए फेमस हैं. भले ही आज अमजद खान हमारे बीच नहीं है लेकिन वह अपने बेहतरीन एक्टिंग और डायलॉग की वजह से फैन्स के दिलों पर राज करते हैं. इन्हीं सब के बीच अमजद खान की बेटी अहलम खान (Ahlam Khan) की कुछ नई तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उनकी बेटी बलां की खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
अहलम खान की इस तस्वीर को थिएटर एक्टर नागेश भोसले ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें अहलम अपने दोस्त और परिवार के साथ नजर आ रही हैं. उनकी यह तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है. फैन्स की सिंपल लुक और प्यारी मुस्कान पर फिदा हो गए हैं.

अमजद खान की बेटी अहलम खान की वायरल फोटो
( फोटो साभार इंस्टाग्राम (nageshbhosleofficial)
लाइमलाइट से दूर रहना करती हैं पसंद
आपको बता दें कि अमजद खान की बेटी अहलम यूं तो, लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. वहीं वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है.हालांकि वह अपनी खूबसूरती की वजह से खबरों में छाई रहती हैं.
अहलम खान आजकल बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बनाए रखी हैं. लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर भी उनकी एक्टिंग का जलवा 2013 में फिल्म ‘मिस सुंदरी’ में देखा जा चुका है. यह उनकी डेब्यू फिल्म थी. हालांकि इस फिल्म के बाद अब उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार फैंस लंबे समय से कर हैं. अब देखना होगा कि वह बॉलीवुड में कब और किसके साथ वापसी करेंगी.

अमजद खान की बेटी अहलम खान की वायरल फोटो
फोटो साभार इंस्टाग्राम (nageshbhosleofficial)
मंजी हुई थिएटर आर्टिस्ट हैं
भले ही अहलम बॉलीवुड फिल्मों में कम देखी गईं लेकिन वह एक मंझी हुई थिएटर आर्टिस्ट हैं. वह कई सालों से थिएटर से जुड़ी हुई हैं और आज भी वहां पर एक्टिव हैं. मजेदार बात ये है कि वह अपने थिएटर करियर में कई अवार्ड्स भी जीत चुकी हैं. अहलम खान को ‘महिंद्रा अवॉर्ड्स फोर एक्सीलेंट इन थिएटर’ का ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिल चुका है.
थिएटर एक्टर संग हुई है शादी
अहलम खान के पर्सनल लाइफ की बात करें तो, अहलम खान ने थिएटर एक्टर जफर कराचीवाला से शादी की हैं. इस जोड़ी से एक बेटा भी है. अहलम खान भले ही अपनी एक्टिंग किसी खास इम्प्रेस नहीं में नाकाम साबित हो चुकी हैं, लेकिन वह खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amjad Khan
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 13:44 IST