Business
Zerodha CEO says finance basics should be taught in schools | ये मनी बेसिक्स स्कूल में सिखाए जाने चाहिए, जानिए ऐसा क्यों कहा Zerodha CEO नितिन कामथ ने
नई दिल्लीPublished: Dec 17, 2022 03:56:12 pm
ज़ेरोधा के सीईओ नितिन कामथ ने हाल ही में स्कूली शिक्षा में कुछ नया जोड़ने की बात कही है। क्या है नितिन का सुझाव? आइए जानते हैं।

Nithin Kamath
बेंगलुरु आधारित भारतीय स्टॉक ब्रोकर कंपनी (Stock Broker Company) ज़ेरोधा (Zerodha) के सीईओ नितिन कामथ (Nithin Kamath) अक्सर ही लोगों को फाइनेंशियल (Financial) क्षेत्र में जल्दी एंट्री करने की अहमियत बताते रहते है। साथ ही वह लोगों को सेफ फाइनेंशियल टिप्स भी देते है। भारत की सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकर कंपनियों में से एक के सीईओ होने की वजह से नितिन अक्सर ही लोगों को फाइनेंस से जुड़े सुझाव देते रहते है। हाल ही में नितिन ने एक और सुझाव दिया है। यह सुझाव सिर्फ कुछ लोगों के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है।