ZIM vs AFG: हरारे में अफगानी शेरों का जलवा! जिम्बाब्वे को राशिद ने फिरकी में फंसाया, 7 विकेट से मैच भी किया नाम

Last Updated:October 31, 2025, 21:34 IST
ZIM vs AFG T20: अफगानिस्तान ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराकर टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई, राशिद खान और इब्राहिम जादरान रहे मैच के हीरो.
राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की.
अफगानिस्तान ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अफगानिस्तान ने पहला टी20 मैच 53 रन से जीता था. जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. अफगानिस्तान की मजबूत गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे 19.3 ओवर में 125 रन पर सिमट गई. कप्तान सिकंदर रजा ने सर्वाधिक 37 रन बनाए. 32 गेंद की इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए.
अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे. राशिद ने 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए. मुजीब उर रहमान ने 2, अब्दुल्ला अहमदजाई ने 2, फरीद अहमद और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट लिए. 126 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 51 गेंद पर नाबाद 57 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. जादरान ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए. अजमतुल्ला उमरजई ने 13 गेंद पर नाबाद 25 रन की पारी खेली. उमरजई और जादरान के बीच नाबाद 34 रन की साझेदारी हुई.
रहमानुल्लाह गुरबाज 16, सेदिकुल्लाह अटल 8 और दरविश रसूली 17 रन बनाकर आउट हुए. अफगानिस्तान ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. ब्रैड इवांस ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट और वेलिंगटन मस्काद्जा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया. अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद बोर्ड और कोच जोनाथन ट्रॉट के बीच विवाद की खबरें आई थीं.
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से पहले ट्रॉट ने बोर्ड के साथ सभी विवाद सुलझने संबंधी बयान दिया था. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और कोच ट्रॉट के बीच विवाद समाप्त होने का असर टीम के प्रदर्शन पर दिख रहा है. अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को उसकी धरती पर टी20 सीरीज में हरा दिया है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को हरारे में ही खेला जाएगा.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 31, 2025, 21:34 IST
homecricket
अफगानी शेरों का जलवा! ZIM को राशिद ने फिरकी में फंसाया, 7 विकेट से जीता मैच



