Sports
zimbabwe announced t20 and odi squads for sri lanka tour | SL vs ZIM: श्रीलंका दौरे के लिए जिम्बाब्वे की टी20 और वनडे टीम का ऐलान

नई दिल्लीPublished: Jan 01, 2024 05:59:23 pm
SL vs ZIM: श्रीलंका दौरे के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर 6 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज और 14 जनवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
SL vs ZIM: श्रीलंका दौरे के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। सफेद गेंद दौरे के लिए अनकैप्ड स्पिनर तापीवा मुफुदजा और तेज गेंदबाज फराज अकरम को वनडे टीम में जगह दी गई है। चोट के कारण दिसंबर में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से बाहर होने के बाद क्रेग एर्विन वनडे टीम का नेतृत्व करने के लिए वापस आ गए हैं, लेकिन सीन विलियम्स श्रीलंका में जगह बनाने के लिए समय पर पूरी तरह से ठीक होने में विफल रहे हैं।