Zimbabwe announced t20 world cup squad: 4 दिन पहले छोटे भाई का छूटा साथ… टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब बना कप्तान, जिम्बाब्वे की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Last Updated:January 02, 2026, 23:29 IST
Zimbabwe announced t20 world cup squad: जिम्बाब्वे ने फरवरी में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. सिकंदर रजा को टीम का कप्तान बनाया गया है जिन्होंने हाल में अपने छोटे भाई को खो दिया.
सिकंदर रजा टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे के कप्तान होंगे.
नई दिल्ली. जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. युवा बल्लेबाज ब्रायन बेनेट को टीम में जगह मिली है जबकि सिकंदर रजा टीम के कप्तान होंगे.टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले महीने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा. इस बार 20 टीमें विश्व कप में खेलेंगी.
आईसीसी क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन के बाद सिकंदर रजा (Sikandar Raza) टी20 वर्ल्ड कप में बैटिंग की कमान संभालेंगे. ज़िम्बाब्वे को ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड और ओमान के साथ रखा गया है. 22 साल के बेनेट आईसीसी क्वालिफायर में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर विश्व कप के लिए मुख्य टीम में जगह बनाने में सफल रहे.
सिकंदर रजा टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे के कप्तान होंगे.
ब्रायन बेनेट ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कियाब्रायन बेनेट पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पिछले पांच टी20 मैचों में तीन बार अर्धशतक से चूक गए. उनका स्कोर 49, 49 और 47 रहा, जबकि उन्होंने एक बार 35 से ज्यादा का स्कोर भी बनाया. सिर्फ एक बार सिंगल-डिजिट स्कोर बनाया. 52 मैचों में उनका T20 करियर स्ट्राइक रेट 145 से ज्यादार है. जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं. सिकंदर रजा और पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर अपने अनुभव से बेनेट का साथ देने के लिए मौजूद रहेंगे. बॉलिंग डिपार्टमेंट में ब्लेसिंग मुज़ारबानी और रिचर्ड नगारवा की तेज गेंदबाजी जोड़ी और स्पिनर ग्रीम क्रेमर की कला अटैक में वैरायटी लाएगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिम्बाब्वे टीम:सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ग्रीम क्रेमर, ब्रैडली इवांस, क्लाइव मैडेंडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 02, 2026, 23:29 IST
homecricket
4 दिन पहले छोटे भाई का छूटा साथ… टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब बना कप्तान



