Zimbabwe biggest wins stuns sri lanka: सिर्फ 2 बल्लेबाज छू सके दहाई का आंकड़ा… जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी जीत

Last Updated:November 20, 2025, 23:12 IST
Zimbabwe biggest wins stuns sri lanka: जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 67 रन से हराकर चौंका दिया. जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज आसानी से घुटने टेक दिए. टी20 ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे की दो मैचों में यह पहली जीत है. इस जीत से जिम्बाब्वे तीन टीमों की ट्राई सीरीज के पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गया है.जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के एक समान दो-दो अंक हैं लेकिन नेट रनरेट में पाकिस्तान से जिम्बाब्वे आगे है.
जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 67 रन से हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत.
नई दिल्ली. जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को टी20 मुकाबले में 67 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया. पाकिस्तान में जारी टी20 ट्राई सीरीज के अपने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की एक न चलने दी और 95 रन पर ढेर कर अपनी टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाई. इस बड़ी जीत से जिम्बाब्वे का नेट रनरेट पाकिस्तान से उपर चला गया. इस जीत से जिम्बाब्वे तीन टीमों की ट्राई सीरीज के पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गया है.जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के एक समान दो-दो अंक हैं लेकिन नेट रनरेट में पाकिस्तान से जिम्बाब्वे आगे है.
जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए. ओपनर ब्रायन बेनेट ने सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली वहीं कप्तान सिकंदर रजा 47 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए वहीं एहसान मलिंगा के खाते में दो विकेट गए. जिम्बाब्वे की ओर से रखे गए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 95 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 67 रन से हार गई.
जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 67 रन से हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत.
शनाका और भानुका दहाई का आंकड़ा पार कर सकेश्रीलंका के सिर्फ दो बल्लेबाज कप्तान दासुन शनाका और भानुका राजपक्ष दोहरे अंक में पहुंच सके. शनाका ने 25 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाए वहीं भानुका ने 18 गेंदों पर 11 रन का योगदान दिया. जिम्बाब्वे की ओर से ब्रेड इवांस ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए वहीं रिचर्ड नागरवा ने 2 विकेट चटकाए. सिकंदर रजा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
जिम्बाब्वे ने तीसरी बार श्रीलंका को हरायाजिम्बाब्वे ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका को तीसरी बार मात दी है. इससे पहले जिम्बाब्वे ने इसी साल हरारे में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया था जबकि साल 2024 में उसने श्रीलंका को उसी के घर कोलंबो में 4 विकेट से धोया था. जिम्बाब्वे की टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 20, 2025, 23:12 IST
homecricket
सिर्फ 2 बल्लेबाज छू सके दहाई का आंकड़ा… जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी जीत



