न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बने जोहरान ममदानी, जीत का जश्न

Last Updated:November 05, 2025, 12:02 IST
न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान ममदानी ने अपनी ऐतिहासिक जीत का जश्न कुछ अनोखे अंदाज में मनाया.जीत का ऐलान होते ही बैकग्राउंड में बॉलीवुड का सुपरहिट गाना ‘धूम मचाले’ बजा और ममदानी उसी धुन पर स्टेज से थिरकते नजर आए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, और लोग उनके इस स्टाइलिश जश्न को ‘बॉलीवुड मोमेंट’ बता रहे हैं.
दिल जीत रहा वीडियो
नई दिल्ली. बॉलीवुड का पॉपुलर गाना ‘धूम मचाले’ अब सिर्फ फिल्मी मंच तक सीमित नहीं रहा. यह गाना अब न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान ममदानी की जीत का जश्न भी बन गया है. ममदानी ने जैसे ही अपनी जीत के बाद स्पीच खत्म की, बैकग्राउंड में ‘धूम मचाले’ बजने लगा और फिर वहां मौजूद भीड़ झूम उठी.
जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं. 34 साल के जोहरान ममदानी ने इतिहास रच दिया है. देखा जाए तो पिछले 100 सालों में सबसे युवा मेयर भी हैं. ममदानी एक डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट हैं जिन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा को हराते हुए यह चुनाव जीता.
जोशीले अंदाज में मनाया जीत का जश्न
जोहरान ममदानी ने अपनी जीत के दौरान स्पीच में कहा कि, ‘मेरे दोस्तों, हमने एक राजनीतिक वंश को हिला दिया है. मैं एंड्रयू कुओमो को निजी जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन आज की रात उनके नाम का आखिरी बार जिक्र कर रहा हूं. अब हम उस राजनीति को पीछे छोड़ रहे हैं जो सिर्फ कुछ लोगों के लिए थी, सबके लिए नहीं, जैसे ही ममदानी ने भाषण खत्म किया, तभी पीछे फिल्म ‘धूम’ का सुपरहिट गाना ‘धूम मचाले’ बजने लगा. इस दौरान मंच पर उनकी पत्नी रमा दुवाजे और मां, मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर मौजूद थीं.



