कोहली आउट थे या नॉटआउट? केकेआर-आरसीबी मैच में जमकर हुआ बवाल, अंपायर पर फायर हुए विराट

हाइलाइट्स
विराट कोहली को नो बॉल पर दिया गया आउट
अंपायर से उलझे विराट कोहली
कोहली ने अंपायर के फैसले को किया चैलेंज
नई दिल्ली. विराट कोहली आउट थे या नॉटआउट? इसको लेकर बहस छिड़ गई है. कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहल को जिस तरह से आउट दिया गया उसपर विवाद हो गया है. कोहली इस मैच में अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे. आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्हें तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कैच कर लिया. इसके बाद फील्ड अंपायर ने विराट को आउट करार दिया. कोहली फील्ड अंपायर के इस फैसले से नाराज दिखे और क्योंकि उन्हें लगा कि यह गेंद नो बॉल थी क्योंकि गेंद की हाइट उनके कमर से उपर थी. उन्होंने तुरंत डीआरएस की मांग की. हालांकि डीआरएस भी कोहली के खिलाफ गया. इसके बाद विराट झल्ला गए और फील्ड अंपायर से उलझ गए. वह बहुत गुस्से में पवेलियन की ओर लौटे.
विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने के तरीके पर विवाद खड़ा हो गया है. हर्षित राणा ने जो गेंद फेंकी थी उस समय कोहली क्रीज से बाहर थे और वह अपने पंजों पर खड़े थे. रिप्ले में गेंद उनके कमर से काफी उपर दिखाई दे रही थी. कॉमेंटेटर भी अंपायर के फैसले को देखकर हैरान रह गए. क्योंकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद उनके कमर के उपर थी. हर्षित के इस फुल टॉस गेंद को कोहली ने खेला और गेंद उपर उठ गई जिसके बाद हर्षित ने अपने फॉलो थ्रू में उसे लपक लिया. इसके बाद अंपायर की अंगुली भी उठ गई. जिसके बाद कोहली ने डीआरएस की मांग की. काफी देर तक कोहली अंपायर से बीच मैदान में बहस करते रहे लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं हुआ.
पहले पीछे भागा… फिर हवा में उड़कर एक हाथ से लपका अद्भुत कैच.. इंसान है या पक्षी? देखिए वीडियो
रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास… विराट कोहली और बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Angry mode of Virat Kohli
Third umpire❌️
Third class umpire ✅️#RCBvsKKR #KKRvRCBpic.twitter.com/77zfzoA67w— Wellu (@Wellutwt) April 21, 2024
.
Tags: Faf du Plessis, IPL 2024, KKR vs RCB, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 18:33 IST