नाले पर कब्जे की शिकायत भारी पडी
— रामगंज पुलिस ने की एकतरफा कार्रवाई
— पीडित को किया लाकअप में बंद
निराला समाज@जयपुर। राजधानी के रामगंज इलाके में पानी निकासी के लिए बने प्राचीन नाले पर अतिक्रमण की शिकायत करना एक जागरूक नागरिक को भारी पड गया। शिकायत की जानकारी मिलने पर अतिक्रमी ने ना केवल उसे घर से निकालकर पीट दिया बल्कि पुलिस से सांठगांठ कर उसे लाकअप में भी बंद करवा दिया। इस मामले की उच्च स्तर पर शिकायत होने के बाद अब पीडित पर राजीनामे का दवाब बनाया जा रहा है वहीं पुलिस ने इस मामले मे अभी तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की है।
यह है मामला
रामगंज थाना इलाके के चौकडी तोपखाना हुजूरी में बालजी की कोठी का रास्ता में मकान नंबर 1203 को तोडकर पुनर्निर्माण करवाया गया। इस दौरान मकान के सामने से गुजर रहे 5 फीट के नाले को पाटकर उस पर भी कब्जा कर लिया। इस कब्जे की शिकायत पडौस में रहने वाले मोहम्मद मुस्लिम ने नगर निगम को की तो भवन मालिक रईस खान, अलजेब, आफताब और शाहबाज ने पीडित को गत माह 24 जुलाई का घर से निकालकर पीट दिया। इस मारपीट में मोहम्मद मुस्लिम के गंभीर चोटें आई और पूरा घटनाक्रम घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
पुलिस ने पीडित पर लगाया मुकदमा
मारपीट की शिकायत दर्ज कराने जब पीडित रामगंज थाने गया तो वहां थाना इंचार्ज बनवारी लाल मीणा ने इस आपसी लेनदेन का मामला बताते हुए पीडित को धारा 151 के तहत बंद कर दिया। जब पीडित ने इस मामले की न्यायालय के माध्यम से शिकायत दी तो थानाधिकारी ने पीडित को ब्लैकमेल कर पैसे मांगने का आरोप लगा दिए और पीडित की शिकायत भी दर्ज नही की।
सीसीटीवी में कैद है घटनाक्रम
इस मामले में पीडित मोहम्मद मुस्लिम ने रविवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर बताया कि पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। इसमें आरोपी घर से निकालकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद रामगंज थाना पुलिस ने आरोपी पक्ष के साथ सांठगांठ कर पीडित के खिलाफ कार्रवाई की है। पीडित मो. मुस्लिम ने बताया कि न्यायालय के माध्यम से इस्तगासा भेजा गया है और इसके बाद अब पुलिस ने शिकायत दर्ज की है लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है।
थानाधिकारी पर कार्रवाई की मांग
पीडित ने मीडिया के माध्यम से पुलिस अधिकारियों से इस मामले में दखल देने की अपील करते हुए कहा है कि थाना इंचार्ज के साथ ही जांच अधिकारी और आरोपी पक्ष की ओर से उस पर राजीनामे का दवाब बनाया जा रहा है। ऐसे में उसकी जान को खतरा है और पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए।