Rajasthan

आंखों में है मोतियाबिंद या ग्‍लूकोमा, देश के इन अस्‍पतालों में कराएं फ्री या बेहद सस्‍ता इलाज..

Best Eye care Hospital in India: आंखें शरीर का सबसे अनमोल अंग हैं लेकिन भारत में लोग आंखों को लेकर गंभीर नहीं हैं, यही वजह है कि यहां आधी से ज्‍यादा आबादी आंखों की बीमारियों से जूझ रही है. वहीं 2 फीसदी जनसंख्‍या इलाज न कराने के चलते आंखों की रोशनी खो देती है. हालांकि अच्‍छी बात ये है कि भारत आंखों के इलाज के मामले बहुत आगे हैं और यहां मुफ्त इलाज तक मिलता है. अगर आप भी आंखों में मोतियाबिंद, ग्‍लूकोमा, आंखों का कैंसर या रेटिनोपैथी जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारत में आंखों के ऐसे बहुत सारे अस्‍पताल हैं जहां इन बीमारियों का इलाज फ्री या बेहद ही कम कीमत पर होता है. प्राइवेट और सरकारी अस्‍पतालों से अलग देश के कई हिस्‍सों में स्‍वायत्‍त और चेरिटेबल अस्‍पतालों की एक पूरी चेन फैली हुई है जो आई केयर में बेस्‍ट होने के साथ ही निशुल्‍क इलाज मुहैया कराती है.आइए आपको बताते हैं इनके बारे में..

शंकर आई अस्‍पताल…
देश के टॉप आई केयर अस्‍पतालों में शामिल शंकर आई अस्‍पताल देश के अलग-अलग हिस्‍सों में 13 शाखाओं में फैला हुआ है. अस्‍पताल के प्रेसिडेंट ऑपरेशन भरत बाला सुब्रमन्‍यम बताते हैं कि यहां दो तरह से इलाज किया जाता है. एकदम फ्री और दूसरा मरीजों को इलाज में सब्सिडी देकर. बीपीएल कार्ड धारकों के अलावा अस्‍पताल के हर हफ्ते लगने वाले 100 आउटरीच कैंपों से आने वाले मरीजों को 100 फीसदी मुफ्त इलाज दिया जाता है. जो थोड़ा बहुत खर्च उठा सकते हैं उन्‍हें इलाज में भारी सब्सिडी दी जाती है. अस्‍पताल अभी तक मोतियाबिंद के अलावा पीडियाट्रिक कैटरेक्‍ट, रेटिना सर्जरी, रेटिनोब्‍लास्‍टोमा, आई कैंसर के लिए 25 लाख फ्री सर्जरी कर चुका है. इस अस्‍पताल की कुल 13 ब्रांच हैं जो आणंद, न्‍यू बॉम्‍बे, तमिलनाडू में तीन, गुंटूर, हैराबाद , कानपुर, इंदौर, जयपुर, लुधियाना, कर्नाटक में हैं और एक ब्रांच जल्‍द ही वाराणसी में खुलने जा रही है.

आरपी सेंटर, एम्‍स नई दिल्‍ली..
दिल्‍ली के ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज परिसर में बना डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेंटर फॉर ऑप्‍थेल्मिक साइंसेज नई दिल्‍ली देश का सबसे प्रतिष्ठित और बेस्‍ट आंखों का अस्‍पताल है. यहां आंखों का अधिकांश इलाज मुफ्त होता है. वहीं आंखों की कुछ सर्जरी के लिए बहुत ही कम शुल्‍क देना पड़ता है. आरपी सेंटर में कम्‍यूनिटी नेत्र विज्ञान विभाग के प्रोफेसर प्रवीण वशिष्‍ठ बताते हैं कि आरपी सेंटर की कम्‍यूनिटी सुविधाएं पूरी तरह मुफ्त हैं. दिल्‍ली-एनसीआर के 17 विजन सेंटर्स से रैफर होकर आने वाले मरीजों को आरपी सेंटर में पूरी तरह मुफ्त इलाज और खाना-पीना दिया जाता है. सबसे लेटेस्‍ट और आधुनिक आई केयर फेशिलिटीज वाले एम्‍स में आंखों की बीमारियों के इलाज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के अलावा ऑफलाइन अस्‍पताल में आकर भी मरीज इलाज करा सकते हैं.

एचवी देसाई, पुणे..
एचवी देसाई आई चेरिटेबल अस्‍पताल, पुणे में आउटरीच कैंपों से जो मरीज आते हैं या जिनके पास बीपीएल कार्ड हैं, उन्‍हें रहना, खाना, आना, जाना, ऑपरेशन और दवाएं सभी फ्री दिया जाता है. अस्‍पताल के चीफ मेडिकल डायरेक्‍टर राहुल देशपांडे बताते हैं कि इस अस्‍पताल में सालाना 50 हजार सर्जरी होती हैं जिनमें 40 से 50 प्रतिशत सर्जरी पूरी तरह निशुल्‍क होती हैं. इस आई केयर सेंटर के अलग-अलग हिस्‍सों में 35 विजन सेंटर्स भी हैं, जहां अस्‍पताल से ही विशेषज्ञ डॉक्‍टर और लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी वाले उपकरणों से इलाज करते हैं. यहां सर्जरी मुफ्त होती हैं लेकिन अगर कोई विदेशी लेंस लगाना चाहता है तो उसको मार्केट रेट से 60-70 फीसदी सब्सिडी पर इलाज दिया जाता है. यहां सिर्फ 7200 रुपये में मोतियाबिंद की सर्जरी हो जाती है.

अरविंद आई केयर, मदुरै..
अरविंद आई अस्‍पताल के सीनियर फैकल्‍टी आर सुरेश कुमार ने बताया कि एक साल के भीतर 24 लाख आंख के मरीजों का इलाज करने वाला अरविंद आई हॉस्पिटल, मदुरै देश के सबसे बड़े आई केयर सेंटर्स में शुमार है. इस अस्‍पताल के सात टर्शियरी सेंटर हैं जहां सभी बीमारियों का इलाज होता है. सात सेकेंडरी, 6 कम्‍यूनिटी आई क्‍लीनिक और 107 विजन सेंटर्स हैं. 2022 से 2023 तक 7 लाख 4 हजार 378 सर्जरी की हैं, इनमें 50 फीसदी सर्जरी मुफ्त या सब्सिडी पर की हैं. अरविंद अस्‍पताल की खुद के द्वारा बनाई गई चार आई बैंक भी हैं, जहां कोई भी मरीज कॉर्निया, रेटिना आदि दान कर सकता है. यह अस्‍पताल अभी तक 7 करोड़ 80 लाख लोगों की आंखों का इलाज कर चुका है और 94 लाख सर्जरी कर चुका है. यहां भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग मुफ्त इलाज ले सकते हैं जबकि बाकी लोगों को सब्सिडी पर इलाज दिया जाता है.

एलवी प्रसाद अस्‍पताल, हैदराबाद
हैदराबाद का एलवी प्रसाद आई इंस्‍टीट्यूट आई केयर सुविधाओं के साथ ही ऑक्‍यूलर टिश्‍यू इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर के रूप में काम करता है. इसके तीन अन्‍य केंद्र भुवनेश्‍वर, विशाखापत्‍तनम और विजयवाड़ा में हैं. वहीं 275 से ज्‍यादा प्राइमरी आई केयर सेंटर्स के साथ यह सबसे बड़ा नेटवर्क वाला अस्‍पताल है. इस अस्‍पताल में ऑप्‍थेल्मिक प्‍लास्टिक सर्जरी, ऑक्‍यूलर ऑन्‍कोलॉजी, कई प्रकार की सर्जरी, स्क्विंट आदि का बेहतरीन इलाज मुफ्त या बेहद कम कीमत पर किया जाता है.

Tags: AIIMS, Aiims delhi, Eye Donation, Eyes

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj