अक्षय कुमार से पहले, बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मारेंगे जूनियर NTR, नए पोस्टर से ही बन गया माहौल

नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने नए साल पर अपनी आगामी पैन-इंडिया एक्शन एंटरटेनर ‘बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chhote Miyan)’ का फर्स्ट लुक जारी किया. बॉलीवुड की सबसे शानदार एक्शन जोड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को पहली बार स्क्रीन साझा करते देख दर्शकों मे रोमांच पैदा हो गया.
वहीं, दूसरी ओर तेलुगू स्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR), जिनकी फिल्म ‘आरआरआर’ वैश्विक स्तर पर धूम मचा चुकी है, अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवरा (Devara)’ के लिए तैयारी कर रहे हैं. अभिनेता ने एक्स पर सोमवार को फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया.

धमाकेदार पोस्टर में जूनियर एनटीआर को शानदार लुक में दिखाया गया है.
धमाकेदार पोस्टर में जूनियर एनटीआर को शानदार लुक में दिखाया गया है. इसमें उन्हें समुद्र की लहरों के बीच एक नाव पर खड़ा दिखाया गया है. उनके पीछे अन्य नावें दिखाई दे रही हैं. निर्माताओं ने यह भी घोषणा की कि ‘देवरा’ की पहली झलक 8 जनवरी, 2024 को जारी की जाएगी. एनटीआर जूनियर ने एक्स पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं. 8 जनवरी को ‘देवरा’ की झलक दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.’
‘देवरा’ का निर्देशन फिल्म निर्माता कोराताला शिवा ने किया है, जो ‘जनथा गैराज’, ‘भारत अने नेनु’ और ‘आचार्य’ के लिए जाने जाते हैं. यह फिल्म, जो कोराटाला शिवा और एनटीआर जूनियर के बीच दूसरे सहयोग का प्रतीक है, बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की तेलुगू पहली फिल्म भी है. इसमें सैफ अली खान भी हैं.
‘देवरा’ के लिए म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा दिया गया है, और सिनेमाटोग्राफी आर. रत्नावेलु द्वारा संभाला गया है. युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा निर्मित, नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत ‘देवरा’ का पहला पार्ट 5 अप्रैल, 2024 को देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
वहीं, इस फिल्म के पोस्टर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर माहौल बन गया है. ऐसा लग रहा है कि लोगों को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. अक्षय की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से 5 दिन पहले रिलीज होने वाली इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा असर पड़ेगा, ये देखना रोचक होगा.
.
Tags: Akshay kumar, Jr NTR, South Film Industry
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 18:08 IST