अगर आज श्रीराम होते तो भाजपा वाले उनके पास भी ED और CBI भेज देते- सीएम केजरीवाल, बताया बीजेपी का विनाश मॉडल | Arvind Kejriwal compared with Lord Ram, called Satyendra Jain Hanuman in delhi budget

ये बताया विनाश का मॉडल
बजट भाषण में सीएम केजरीवाल ने कहा कि विनाश के मॉडल में सारी पार्टियों को खत्म कर दो, खरीद लो, गिरफ्तार कर लो, सीबीआई लगा दो, जेल भेजो, ईडी लगा दो यही चल रहा है। 30 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार एक स्कूल ठीक नहीं किया। उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश की सरकार गिरा दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP आम आदमी पार्टी को क्रश करना चाहती हैं।
अरविंद केजरीवाल की भगवान राम से तुलना
रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाए पर वचन न जाई। इस चौपाई के आधार पर वित्त मंत्री आतिशी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान राम से की और कहा कि वह अपने वचन के पक्के हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि वह लोगों को बेहतर जिंदगी देंगे। यहां के बच्चों को शानदार शिक्षा देंगे। बेहतर स्वास्थ्य सुविदाएं देंगे। विरोधियों ने उनको रोकने का प्रयास किया, लेकिन जिस तरह भगवान राम पीछे नहीं हटे, उसी तरह सीएम भी अपने वादों से पीछे नहीं हटे।
ये भी पढ़ें: कौन है जाफर सादिक, जिस पर लगा 2000 करोड़ की ड्रग्स तस्करी का आरोप