You Will Be Able To Apply For The Exam With Late Fee Till July 5 – परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ 5 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

5 जुलाई तक किए जा सकेंगे यूजी, पीजी परीक्षाओं के लिए आवेदन
देना होगी परीक्षा शुल्क के बराबर लेट फीस

जयपुर, 26 जून
राजस्थान विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में यूजी और पीजी परीक्षाओं के ऐसे स्टूडेंट्स जो परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके थे वह 5 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि विद्यार्थी परीक्षा शुल्क के बराबर लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए विंडो 28 जून से आपेन होगी। इस संबंध में दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट ङ्खङ्खङ्ख.ह्वठ्ठद्बह्म्ड्डद्भ.ड्डष्.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है।
प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए कर सकेंगे 7 जुलाई तक आवेदन
जयपुर, 26 जून
राजस्थान विश्वविद्यालय के स्नातक (कला, विज्ञान पासकोर्स और एडिशनल) और स्नातकोत्तर भूगोल परीक्षा 2021 के लिए जिन प्राइवेट परीक्षाओं ने प्रायोगिक परीक्षाओं का चयन किया है उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन प्रायोगिक प्रशिक्षण देगा। प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थी 28 जून से 7 जुलाई के दौरान आवेदन कर सकेंगे। इन प्राइवेट परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षण के लिए निर्धारित महाविद्यालय का चयन और परीक्षा शुल्क ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन फॉर प्रेक्टिकल ट्रेनिंग पर निर्धारित तिथि तक करना होगा। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि प्रायोगिक विषय लेने वाले इस श्रेणी के हर छात्र को चयनित प्रायोगिक विषय में प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है।