अजमेर डिस्कॉम का सरकारी विभागों पर करीब 22 करोड़ का बकाया, रिकवरी करना बना चुनौती
रविंद्र कुमार/ झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले में अजमेर डिस्कॉम के लिए सरकारी विभागों से बकाया रिकवरी करना चुनौती बना हुआ है. जिले के सरकारी विभागों पर अजमेर डिस्कॉम का करीब 22 करोड़ रुपया बकाया है. जिले में निजी और सरकारी क्षेत्र पर अजमेर डिस्कॉम का करीब 88 करोड़ रुपया बकाया है. बकाया वसूली को लेकर अजमेर डिस्कॉम की टीम में लगातार जुटी हुई है.
एसआई राम प्रताप ढाका ने बताया कि बकाया वसूली को लेकर 23 सहायक अभियंता कार्यालयों की टीम में लगातार फील्ड में रिकवरी को लेकर काम कर रही है. अजमेर डिस्कॉम के अधिकारियों को इस बार शत प्रतिशत वसूली का लक्ष्य दिया गया है. निजी क्षेत्र के साथ-साथ सरकारी विभागों से भी बकाया राशि की रिकवरी की जा रही है. झुंझुनूं अजमेर डिस्कॉम एसआईरामप्रताप ढाका ने बताया कि झुंझुनू जिले में डिस्कॉम का करीब 22 करोड़ रुपये सरकारी विभागों पर बकाया है. डिस्कॉम ने सभी सरकारी विभाग को नोटिस जारी कर दिया है.
जिले में जलदाय विभाग 1 करोड़ 34 लाख का बकाया है. जनता जल योजना पर 4 करोड़ 84 लाख का बकाया है. वही ग्राम पंचायतों को जारी किये गए जेजेवाई योजना में 45 लाख का बकाया है. जिला प्रशासन पर 14 लाख का बकाया है. पुलिस प्रशासन पर 12 लाख का बकाया है. जिले की नगर पालिकाओ और नगर परिषद पर 15 करोड़ 16 लाख का बकाया है. वही केंद्र सरकार के विभागों पर 1लाख 21 हजार का बकाया है. जिलेभर में निजी और सरकार क्षेत्र से बकाया राशी रिकवरी को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिले में 23 सहायक अभियंता कार्यालयों की टीमे लगातार काम कर रही है.
.
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 14:40 IST