Entertainment
अजय देवगन की ‘शैतान’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, काट दिए ये सीन, दिया U/A सर्टिफिकेट | Shaitaan CBFC Suggests These Changes To Ajay Devgn Movie


सेंसर बोर्ड ने ‘शैतान’ में किए ये बदलाव
सेंसर बोर्ड (CBFC) ने कुल 4 बदलाव करने को कहे हैं। पहला ये कि मूवी में ये बताया जाए कि ये फिल्म काले जादू को सपोर्ट नहीं करती है। दूसरा एक गाली को चीख से रिप्लेस किया जाना, तीसरा फिल्म एक सीन जिसमें मुंह से खून निकता दिख रहा है उसे काटने को कहा है और चौथा है फिल्म में शराब आदि के सेवन पर चेतावनी को शामिल करना।
यह भी पढ़ें
बर्थडे पर जाह्नवी कपूर को मिला तोहफा, ‘देवरा’ का फर्स्ट लुक आया सामने
‘शैतान’ का रन टाइम
‘शैतान’ का रन टाइम 132 मिनट है। विकास बहल ने इसे डायरेक्ट किया है। इस थ्रिलर मूवी को जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। साउथ इंडियन एक्ट्रेस ज्योतिका इस मूवी से हिंदी फिल्मों में कमबैक करने वाले हैं।