अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में गरबा करते दिखे रणवीर-दीपिका, केमिस्ट्री देख फिदा हुए फैंस

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट का गुजरात के जामनगर में तीन दिन का प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहा है. हाल ही में इस इवेंट से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह गरबा करते नजर आ रहे हैं.
1 से 3 मार्च तक चल रहे इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में फिल्मी सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया है.पहले शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान इस खास मौके पर नाटू नाटू गाने पर परफॉर्म किया था. अब रणवीर सिहं-दीपिका पादुकोण का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली है. प्रेग्नेंसी के चलते एक्ट्रेस अपने पति रणवी सिंह के साथ काफी धीरे-धीरे गरबा करती नजर आ रही है, बाकी स्टार्स की तरह वह कोई डांस परफॉर्मेंस नहीं दे पाईं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल हुए संजय दत्त, वायरल हुई फोटो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दीपिका और रणवीर प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में गरबा करते दिखाई दे रहे हैं. इस खास पल को दोनों काफी एंजॉय कर रहे हैं. पहले दिन संगीत के लिए दीपिका सुनहरे और काले रंग के लहंगा चोली में नजर आई थीं अब गरबा के लिए वह अनारकली सूट में नजर आ रही हैं. वहीं रणवीर सिंह काले और नीले रंग की शेरवानी पहने काफी जच रहे हैं. दोनों गाने गल्लां गुडियां पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है.
बता दें कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में तकरीबन बॉलीवुड के सभी दिग्गजों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, सैफ अली खान, करीना कपूर, सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट ही नहीं, तीन दिन तक चलने वाले इस फंक्शन में हॉलीवुड के भी कई स्टार्स ने शिरकत की है.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Deepika padukone, Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : March 3, 2024, 23:27 IST