अनंत अबानी-मर्चेंट प्री-वेडिंग: रणबीर-आलिया की बेटी राहा ने जीता दिल, क्यूटनेस पर आपको भी आ जाएगा प्यार, VIDEO
नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी का कल यानी 3 मार्च को आखिरी दिन था. गुजरात के जामनगर में हुए इस आयोजन में बॉलीवुड के तमाम सितारों शामिल की. सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सेरेमनी में शामिल हुए बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी बेटी राहा कपूर के साथ अंबानी परिवार के जश्न में शामिल हुए थे. सेरेमनी खत्म होने के बाद रणबीर और आलिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कपल अपनी बेटी राहा के साथ जामनगर एयरपोर्ट जाने के लिए निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच राहा कपूर ने अपनी क्यूटनेस सबका दिल जीत लिया.
राहा कपूर की क्यूटनेस ने जीता सबका दिल
वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर बेटी राहा को अपनी गोद में उठाए हुए हैं. इस दौरान एक्टर ऑल ब्लैक कैजुअल लुक में हैंडसम लग रहे हैं. आलिया भट्ट पिंक और ब्लैंक प्रिंटेड ड्रेस में खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, कपल की बेटी राहा स्ट्रिप्ड ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही हैं. उनके बाल पोनीटेल स्टाइल में बंधे हुए हैं. राहा फोटोज़ क्लिक कर रहे फोटोग्राफर्स की तरफ देख रही हैं. उनकी क्यूटनेस पर कपल के फैंस फिदा हो गए हैं.
अंबानी परिवार के जश्न में शामिल हुए ये सितारे
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करीना कपूर, सैफ अली खान, कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार, अनन्या पांडे, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, बेटी आराध्या के साथ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन और आदित्य रॉय कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. दिलजीत दोसांझ ने पार्टी में परफॉर्म शानदार परफॉर्म कर सबका दिल जीत लिया. वहीं, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने एक साथ कई गानों पर अपने डांस परफॉर्मेंस से पार्टी में चार चांद लगा दिए.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: Alia Bhatt, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 11:25 IST