पुष्कर की होली के दुनियाभर में हैं चर्चे, यहां के घाटों पर विदेशी भी बनाने लगते हैं रंगोली, जानें कब होगा यहां आयोजन

Last Updated:March 10, 2025, 08:38 IST
Pushkar Holi Celebration News: पुष्कर में 13 मार्च की रात होलिका दहन होगा तथा 14 मार्च को धुलंडी पर्व मनाया जाएगा. वहीं अभी से ब्रह्मा जी की नगरी में रंग जमने लगा है. विदेशी शैलानी यहां टोलियों में घूमते हुए नज…और पढ़ेंX
पुष्कर में पहुंचे विदेशी पर्यटक
हाइलाइट्स
पुष्कर में 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को धुलंडी पर्व मनाया जाएगापुष्कर की होली में देशी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैंपुष्कर के घाटों पर विदेशी पर्यटक रंगोली बनाते नजर आते हैं
अजमेर:- ब्रह्मा जी की नगरी पुष्कर में होली का रंग जमने लगा है. यहां होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के होली समारोह में हिस्सा लेने के लिए देशी- विदेशी पर्यटकों का आगमन भी शुरू हो गया है. लंबे समय से सुनसान नजर आ रहे कस्बे के बाजार में टोलियों में विदेशी पर्यटक नजर आ रहे हैं. बता दें, कि पुष्कर अपनी रंगीन और पारंपरिक होली के लिए प्रसिद्ध है, जहां हर साल देश-विदेश से हजारों पर्यटक इस रंगों के महोत्सव का आनंद लेने आते हैं.
मेला मैदान में की जाएगी होली मनाने की व्यवस्थाआपको बता दें, कि पुष्कर में 13 मार्च की रात होलिका दहन होगा तथा 14 मार्च को धुलंडी पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान नगर परिषद स्तर पर मेला मैदान में सार्वजनिक रूप से होली मनाने की व्यवस्था की जाएगी . वहीं वराह घाट पर परंपरागत तरीके से होली का आयोजन किया जाएगा .
विदेशी पर्यटकों को रंगों से है बेहद प्यारइस बारे में पुष्कर में रंगों की दुकान लगाने वाले व्यापारी मोहन ने बताया, कि पुष्कर होली के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां भारतीय और विदेशी सैलानी बड़ी संख्या में आते हैं. विदेशी पर्यटकों को यहां की होली बहुत पसंद आती है . विदेशी पर्यटकों को रंगों से इतना प्यार है कि कई विदेशी पर्यटक उनकी दुकान से कलर खरीद कर ले जाते हैं और पुष्कर के घाटों पर रंगोलिया बनाते नजर आते हैं.
कैसे पहुंचे पुष्करआपको बता दें, कि पुष्कर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अजमेर रेलवे स्टेशन है, जो यहां से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अजमेर से आप पुष्कर बस या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं. हवाई यात्रा के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा किशनगढ़ हवाई अड्डा है, जो कि पुष्कर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुष्कर से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह देश के अन्य हवाई अड्डों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 08:38 IST
homerajasthan
पुष्कर की होली के दुनियाभर में हैं चर्चे, जानें कब मनाएंगें यहां धुलंडी पर्व