अनोखी चाय, इन खास पत्तों से होती है तैयार, 200 साल से स्वाद है बरकरार, आने-जाने वाले लोग जरूर लेते हैं चुस्की
निशा राठौड़/उदयपुर. भारत में सबसे लोकप्रिय पेय पदार्थ के रूप में चाय को पसंद किया जाता है ऐसे में हर एक जगह की चाय का खास स्वाद होता है. आज हम आपको नाथद्वारा में मिलने वाली चाय के बारे में बताने जा रहे हैं. जो यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी ज्यादा खास होती है. नाथद्वारा जाने वाले लगभग आधे से ज्यादा श्रद्धालु इस चाय की चुस्की लेते है.
पुदीने की चाय एसिडिटी, कमजोरियां और थकावट को दूर करने का काम भी करती है. इस कारण जब गर्मी बर्दाश्त के बाहर हो जाती है तो आइसक्रीम सोडा और शेक्स से बेहतर है कि पुदीने की चाय पी जाए. नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर की चौपाटी में करीब 200 साल से यह खास चाय बनती आ रही है. यहां पर आने वाले श्रद्धालु खासतौर पर इस चाय के स्वाद को पीना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें- BPSC Teachers Salary: शिक्षकों को कितनी मिलेगी सैलरी? शहरी और ग्रामीण के वेतन में होगा अंतर, यहां देखें डिटेल्स
इस खास तरीके से बनती है चाय
नाथद्वारा में मिलने वाली है चाय की खासियत है कि यह अदरक, हरे पौधों के पत्ते, तुलसी और इलायची का उपयोग कर बनाई जाती है. इसके साथ ही शुद्ध गाय के दूध का प्रयोग भी इस चाय में किया जाता है जिससे इसका स्वाद दुगना हो जाता है. वहीं, कुल्हड़ में इस चाय को परोसा जाता है जो यहां आने वाले पर्यटकों को खासतौर पर पसंद आती है अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो उसकी कीमत ₹10 है.
.
Tags: Food, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 19:56 IST