अपने ही 80 नेताओं को बीजेपी भेज रही Show Cause Notice, जानिए क्या है माजरा

देहरादून. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर मोर्चे पर रणनीति बना रही बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बीजेपी विकसित भारत योजना देशभर में चला रही है. उत्तराखण्ड में भी यात्रा कई पड़ाव से गुजरी तो सही लेकिन, इसमें बीजेपी के ही नेता नदारद रहे. बीजेपी संगठन में महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि संगठन इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहा है. संगठन ने अब अपने नेताओं की कमान कसते हुए इनकी ड्यूटी फिक्स कर दी है. अब 23 नवंबर से यात्रा में जनप्रतिनिधि को 3- 3 दिन रहना ही होगा.
दरअसल, मंगलवार को यात्रा को लेकर एक वर्चुएल मीटिंग दिल्ली से राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने ली, जिसमें 180 लोगों को जिम्मेदारी दी जानी थी, लेकिन इनमें 80 नेता मीटिंग से कन्नी काट गए. पार्टी अब सभी को कारण बताओ नोटिस भेजने जा रही है. राजपुर विधायक खजान दास और पुरोला विधायक दुर्गेश्वरलाल समेत पार्टी के कुछ वरिष्ठ विधायकों का कहना है कुछ लोगों की वजह से पार्टी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
लोकसभा चुनाव अब बेहद करीब है, ऐसे में उत्तराखंड में भाजपा संगठन और प्रदेश सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाई जाए, मगर जनप्रतिनिधि क्षेत्रों में तो छोड़िये पार्टी प्रोग्राम से भी मुंह मोड़ रहे हैं. ऐसे में पार्टी सख्त एक्शन लेने को विवश हो रही है.
.
Tags: Dehradun Latest News, Dehradun news, Uttarakhand BJP, Uttarakhand Latest News, Uttarakhand news, Uttarakhand politics
FIRST PUBLISHED : November 22, 2023, 11:37 IST