अपहृत युवा उद्यमी को इंदौर से छुड़ाया, अपहरण के चार आरोपी गिरफ्तार | Kidnapped young entrepreneur rescued from Indore, four accused of kidn

मामले में कई पहलू रह गए अनछुए, पूछताछ में होगा खुलासा, कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर का बेटा अनुराग है मुख्य आरोपी, चार दिन पहले उदयपुर से हुआ था युवक का अपहरण
जयपुर
Updated: January 04, 2022 12:42:04 am
जयपुर। उदयपुर शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र से चार दिन पहले युवा उद्यमी राहुल माखीजा के अपहरण (Udaipur kidnap) और 80 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले का सोमवार को खुलासा हो गया। अपहृत युवक इंदौर से दस्तयाब किया गया। अपहरण के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चार में से तीन आरोपी मध्यप्रदेश और एक गुजरात का है।

अपहृत युवा उद्यमी को इंदौर से छुड़ाया, अपहरण के चार आरोपी गिरफ्तार
मामले का खुलासा सोमवार शाम आइजी हिंगलाजदान, एसपी मनोज चौधरी ने किया। उन्होंने बताया कि राहुल माखीजा के अपहरण (Udaipur rahul makhija kidnap) के मामले में मध्यप्रदेश के राजस्व कॉलोनी कैंट नीमच निवासी अनुराग पुत्र राजकुमार अहीर, दाना गली कैंट नीमच निवासी माधव पुत्र सतीश बंसल, बाबू मुरई कॉलोनी इंदौर निवासी संतोष यादव पुत्र रामराज यादव, विकास नगर कैंट हाल पर्वत पाटीया डुम्भाल सूरत निवासी विपुल अजमेरा पुत्र सुशील अजमेरा को गिरफ्तार किया गया। रविवार देर रात इंदौर में शुरू किए ऑपरेशन में सोमवार तड़के 4 बजे टीम ने राहुल माखीजा को अपहर्ताओं के कब्जे से छुड़ाया। पुलिस अपहृत राहुल माखीजा और चारों आरोपियों को लेकर उदयपुर पहुंची, जहां राहुल को घर पहुंचाया, वहीं आरोपियों से पूछताछ शुरू की।
फार्म हाउस पर बनाया बंधक एएसपी सिटी गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी अनुराग अहीर है, वहीं बाकी तीन लोगों ने वारदात में सहयोग किया था। पुलिस ने पहले अनुराग को इंदौर में घूमते हुए गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ पर अन्य आरोपी और उनके ठिकाने का पता चला। आरोपियों ने इंदौर में संतोष यादव के फार्म हाउस पर राहुल माखीजा को बंधक बना रखा था।
पत्रकार का कर चुका अपहरण
नीमच के कांग्रेसी नेता राजकुमार अहीर का बेटा अनुराग 27 मई को पत्रकार मूलचंद खींची के अपहरण के मामले में भी आरोपी रहा है। तब से ही अनुराग फरार चल रहा था। वह उदयपुर में ही फरारी काट रहा था। आरोपी अनुराग और उसके साथियों ने राहुल का अपहरण का 80 लाख रुपए फिरौती मांगी थी।
अगली खबर