अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान में होगी जंग! तालिबान ने शुरू किया आपरेशन बदला, भारत को फायदा ही फायदा | Terrorist Organization Taliban started Revenge With Pakistan Now War Situation In Afghanistan
एक लीक वीडियो में कमांडर याह्या प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान के एक धड़े हाफिज गुल बहादुर आतंकवादी समूह के आतंकवादियों से भरी एक सभा को संबोधित करता दिख रहा है। दावा है कि सभी मुजाहिदीन अमीर अल-मुमिनीन के आदेशों का पालन करने के लिए तैयार हैं और पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। याह्या निर्देश है कि पाकिस्तान में कैसे घुसपैठ करनी चाहिए और किसी भी घायल व्यक्ति को पीछे नहीं छोड़ना चाहिए।
पाकिस्तान पर हमले के लिए आतंकी हुए सहमत
अफगानिस्तान के डांगर अल्गाद इलाके के इस वीडियों में आतंकवादियों को कमांडर के आसपास इकट्ठा होते देखा जा सकता है। यह पाक-अफगानिस्तान सीमा पर पाकिस्तान के सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बनाने की बात कर रहा है। याह्या आतंकियों को निर्देश देते हुए पाकिस्तान से बदला लेने के लिए तैयार रहने पर जोर देता दिख रहा है। वीडियो में आतंकवादियों को पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने के लिए सहमत होते भी देखा गया।
आत्मघाती दस्ता किया गया सक्रिय
कमांडर याह्या को एक आत्मघाती दस्ते को सक्रिय कर दिया है। उसने पश्तो में संबोधित करते हुए कहा है कि छह रॉकेट लांचर और छह सहायक साथ होंगे। इसके साथ ही दो लेजर ऑपरेटर और उनके सहायक, साथ ही एक स्नाइपर भी होंगे।