अब बहाना नहीं बना सकेंगे कार्मिक, सभी विभागों में ई-फाइल मॉड्यूल सिस्टम लागू | E-file module system implemented in all departments of Rajasthan

बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था लागू होने के बाद अधिकारी और कार्मिक फाइल नहीं मिलने का बहाना भी नहीं बना सकेंगे, क्योंकि सारा कामकाज ऑनलाइन होगा और वे किसी भी जगह पर बैठकर फाइल को अपनी लॉगिन आईडी से देख सकते हैं। हालांकि पूर्ववर्ती सरकार में कई विभागों में ई- फाइल मॉड्यूल लागू किया था, लेकिन भजन लाल सरकार के सत्ता में आने के बाद मुख्य सचिव पंत ने तमाम विभागों में ये व्यवस्था लागू की है।
मुख्य सचिव ने तमाम संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर्स को भी ई- फाइल मॉड्यूल लागू करने के निर्देश दिए हैं। यह व्यवस्था संभाग, जिला, उपखंड, तहसील और ग्राम स्तर तक लागू की गई है। मुख्य सचिव की ओर से सभी विभागों को भेजे गए परिपत्र में निर्देश भी दिए है कि सभी नई पत्रावलियां अब इलेक्ट्रॉनिक मोड पर खोली जाएंगी और पुरानी पत्रावलियां भी ई-फाइल पर ही उपलब्ध होंगी।
वीडियो देखेंः- चौंका सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट!