अब स्क्रीन पर छाएगा आयकर विभाग का ‘ऑपरेशन मूनलाइट, देखकर हैरान कर जाएंगे आप, रियल स्टोरी, ‘रियल’ हीरो
जयपुर. लोकसभा चुनावों से पहले राजस्थान में आयकर विभाग के छापे की कार्रवाइयां एक बार फिर सुर्खियों में हैं. आयकर विभाग की राजस्थान की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की कार्रवाई को ‘ऑपरेशन मूनलाइट’ के जरिए पहली बार पर्दे पर उतारा जा रहा है. आयकर छापों की कार्रवाई पर केन्द्रित ऑपरेशन मूनलाइट को ‘पॉवर बनाम ट्रूथ’ थीम पर पेश किया गया है. आयकर विभाग के ऑपरेशन मूनलाइट में देशभर में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ऑपरेशंस में पकड़ी गई टैक्स चोरी के मामलों को दिखाया गया है.
दरअसल में आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग ने राजस्थान में आयकर विभाग के छापों में की गई विशेष इन्वेस्टिगेशन पर एक फिल्म बनाई है. ऑपरेशन मूनलाइट को आयकर विभाग ने प्रदेश में टैक्स चोरी करने वालों के साथ साथ टैक्स चोरी के अत्याधुनिक तरीकों के खुलासे पर फोकस किया गया है. राजस्थान में आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने बीते तीन बरसों में छापे की ताबड़तोड़ कार्रवाइयां कर नए नए तरीकों से की जा रही टैक्स चोरी के का खुलासा किया है.
यह संभवतया पहली फिल्म है जिसके लेखक, निर्माता और इसमें रोल प्ले करने वाले अभिनेता भी आयकर विभाग के ही वर्तमान अधिकारी हैं. ऑपरेशन मूनलाइट की खास बात ये है की इसमें राजस्थान आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के साथ साथ वरिष्ठ आईआरएस अधिकारियों की भूमिका को भी पर्दे पर रखा गया है. इस फिल्म के लेखक और निर्माता एवं निर्देशक आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के प्रधान आयकर निदेशक सुधांशु शेखर झा हैं.
पहली बार बड़े पर्दे पर पेश किया जा रहा है
सुधांश शेखर झा फिल्म निर्माता प्रकाश झा के नजदीकी रिश्तेदार होने के साथ साथ पत्रकार भी रहे हैं. वे आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग में छापों के कार्रवाई में केन्द्रीय वित्त मंत्रालय से प्रशंसा पत्र हासिल करने के साथ ही फिल्म निर्माण में भी राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं. फिल्मी पर्दे पर आयकर छापों पर बनी फिल्म ‘रेड’ के बाद राजस्थान सहित देशभर में पहली बार आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग की कार्रवाई को बड़े पर्दे पर पेश किया जा रहा है.
प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ईरीना गर्ग को मुख्य रोल में हैं
फिल्म में राजस्थान आयकर विभाग की प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ईरीना गर्ग मुख्य रोल में हैं. जबकि आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग के साथ साथ आयकर आयुक्त टीडीएस शैलेन्द्र शर्मा की टैक्स चोरी रोकने की बारिकियों को भी खूबसूरती से पर्दे पर पेश किया जा रहा है. ऑपरेशन मूनलाइट में आयकर छापों में कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को रियल हीरोज के रूप में पेश किया गया है. इससे आयकर अधिकारियों के हौंसले बुलंदी पर हैं. आयकर छापों की कार्रवाई पर बनी फिल्म ऑपरेशन मूनलाइट राजस्थान के सभी आयकर अधिकारियों के लिए 28 जुलाई को जयपुर स्थित राजमंदिर सिनेमा हॉल में पेश की जाएगी.
सात संमदर पार के सॉफ्टवेयर को किया डीकोड
देश में पहली बार राजस्थान के आईआईटी सॉफ्टवेयर टॉपर एवं स्पेशलिस्ट की टीम में आईआरएस अधिकारी संग्राम सिंह, आईआरएस अशोक सिंह चारण और आईआरएस यशोधर पारीक ने सात समुंदर पार लॉक किए गए सॉफ्टवेयर के कोड को राजस्थान में बैठकर ही डिकोड कर दिया था. इसमें देश को करोड़ों रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई थी.
टैक्स चोरी करने वालों में मच सकती है खलबली
ऑपरेशन मूनलाइन में पॉवर वर्सेस ट्रुथ में देशभर के अधिकारियों को सच्चाई और ईमानदारी के साथ साथ मेहनत तथा लगन की प्रेरणा देने की कोशिश की जा रही है. वहीं कठिन परिस्थितियों में भी अपने हौंसले बुलंद कर सच्चाई और मजबूती से टैक्स चोरी के खिलाफ चलाई जा रही जंग को लड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बीते तीन बरसों में राजस्थान आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग ने देशभर में छापे की सर्वाधिक कार्रवाई करने का रिकॉर्ड बनाया है. अब आयकर विभाग का ऑपरेशन मूनलाइट चुनावी सीजन में एक बार फिर सूबे में टैक्स चोरी करने वालों में खलबली मचा सकता है.
देश की सबसे बड़ी कर चोरी का खुलासा किया था
आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग ने श्री सीमेंट ग्रुप पर कार्रवाई कर देश की सबसे बड़ी कर चोरी का खुलासा किया था. इसके अलावा बीकानेर में क्रिकेट सट्टा कारोबारियों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में अत्याधुनिक तकनीकी का उपयोग कर की जा रही बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी थी. आयकर विभाग ने झीलों की नगरी उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर शादियां आयोजित करने वाले कई ग्रुपों संचालकों की टैक्स चोरी के सभी तरीकों को उजागर कर दिया था.
.
Tags: Income Tax Raids, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 08:25 IST