RPSC Vacancy: अगर रखते हैं ये डिग्री, तो गृह विभाग में अधिकारी बनने का शानदार मौका, बढ़िया होगी सैलरी

RPSC Recruitment 2024: गृह विभाग (Home Department) में नौकरी पाने की ख्वाहिश है, तो आपके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के तहत असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकली है. अगर आपके पास इन पदों से संंबंधित योग्यता है, तो आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आरपीएससी के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने के लिए काफी कम दिन बचे हुए हैं.
आरपीएससी के इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के 181 पदों पर बहाली की जाने वाली है. आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 12 अप्रैल तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
आरपीएससी में अप्लाई करने के लिए देना होता है शुल्क
सामान्य/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 600 रुपये
ओबीसी/बीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 400 रुपये
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 400 रुपये
करेक्शन शुल्क: 500 रुपये
आरपीएससी के जरिए भरे जाएंगे ये पद
सामान्य: 70 पद
ईडब्ल्यूएस: 17 पद
एससी: 27 पद
एसटी: 22 पद
ओबीसी: 30 पद
एमबीसी: 08 पद
टीएसपी क्षेत्र: 06 पद
पद एवं सहरिया: 01 पद
आरपीएससी में फॉर्म भरने के लिए योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में डिग्री होनी चाहिए. साथ ही देवनागरी लिपि हिंदी की कामकाजी समझ के साथ-साथ राजस्थानी बोलियों और स्थानीय परंपराओं के बारे में पता होना चाहिए.
आरपीएससी में इन आयु सीमा वाले कर सकते हैं आवेदन
उम्मीदवार जो भी सामान्य और अनारक्षित कैटेगरी से संबंध रखने वाले पुरुष उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए. इस भर्ती में आयु का निर्धारण 1 जनवरी 2025 से किया जाएगा. सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आयु में पांच वर्ष की छूट दी गई है.
देखें यहां अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
RPSC Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
RPSC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
आरपीएससी में ऐसे होगा चयन
लिखित परीक्षा
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
मेडिकल
ये भी पढ़ें…
इनकम टैक्स में बिना परीक्षा ऑफिसर बनने का मौका, बस करना है ये काम, बेहतरीन है सैलरी
बीएचयू ने एडमिशन को लेकर उठाया ये कदम, अब यह समिति देखेगी प्रवेश प्रक्रिया, जानें डिटेल
.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, RPSC Results, State Govt Jobs
FIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 10:43 IST