अमरीका में आज शुरू हुई राम मंदिर रथयात्रा: 48 राज्यों के 851 मंदिरों में जाएगी, 8000 मील की दूरी करेगी तय | Ram Mandir Rath Yatra started in America today: Will cover 8000 miles, will visit 851 temples
विशेष प्रसाद और प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश भी
रथयात्रा के साथ अयोध्या के राम मंदिर का विशेष प्रसाद और प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश भी होगा। अमरीका के अलावा कनाडा में भी रथयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 150 मंदिरों में जाएगी। हिंदू मंदिर सशक्तीकरण परिषद (एचएमईसी) की तेजल शाह ने कहा कि इस रथयात्रा का उद्देश्य लोगों को हिंदू धर्म के प्रति जागरूक करना, शिक्षित करना और सशक्त करना है।
अमरीका में हिंदू समुदाय पहली बार निकालेगी ऐसी यात्रा
मित्तल ने बताया कि रथयात्रा का समापन 23 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर इलिनोइस राज्य के शुगर ग्रोव में होगा। उन्होंने कहा कि आयोजन में मदद के लिए कई लोग साथ आए हैं। अमरीका में पहली बार हिंदू समुदाय की ओर से इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है। रथयात्रा के लिए सैकड़ों स्वयंसेवकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
अमरीकी हिंदू समुदाय जागरूक हुआ
वीएचपीए ने कहना है कि अमतौर पर अमरीका में काम करने वाले हिंदू समुदाय के लोग अपने कामकाज में व्यस्त रहते हैं। लेकिन अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद उन्हें काफी ऊर्जा मिली है। इसका सबसे बड़ा असर यह हुआ है कि हिंदू समुदाय अपने धर्म के प्रति जागरूक हुआ है। इसके साथ ही धर्म और संस्कृति के प्रति आस्था बढ़ी है।